
केएल राहुल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को भी मौका मिला है। उन्होंने टीम के लिए आखिरी वनडे मैच अगस्त 2024 में खेला था। अब श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई है। सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने माना है कि प्लेइंग इलेवन में बाद में तय की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पंत के लिए बड़ी बात कही है।
राहुल ने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने ऋषभ पंत के खेलने के बारे में कहा कि पंत सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं। हालांकि जो संकेत मिल रहे हैं, उससे लगता है कि पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। प्रैक्टिस में राहुल ने विकेटकीपिंग की। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से टीम के साथ हैं और सभी जानते हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकते हैं। कभी-कभी आपको अपने मौके का इंतजार करना पड़ता है। अगर वह प्लेइंग इलेवन में होंगे तो निश्चित रूप से विकेटकीपिंग वही करेंगे।
भारत के लिए 31 वनडे मैच खेल चुके ऋषभ पंत
केएल राहुल के बयान से बिल्कुल साफ हो गया है कि अगर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो फिर टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी वह भी निभाएंगे। क्योंकि राहुल खुद भी विकेटकीपिंग कर लेते हैं। पंत ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में साल 2018 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 31 वनडे मैचों में कुल 871 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं।
रोहित-विराट की वापसी पर कही ये बात
विराट कोहली के कड़े ट्रेनिंग सेशन के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने वनडे प्रारूप में स्ट्राइक रोटेशन के महत्व को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वनडे में एक एक रन भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने चौके-छक्के। विराट इसमें माहिर हैं। हम सभी उनसे सीखते रहते हैं। कोहली और रोहित शर्मा दोनों टीम में लौट रहे हैं। किसी भी समय उन दोनों का महत्व बहुत बड़ा है। टीम में सीनियर खिलाड़ियों का होना ड्रेसिंग रूम को अधिक आत्मविश्वास देता है। हम बहुत खुश हैं कि वे यहां हैं। जीत सबसे जरूरी चीज है और हम उसी पर ध्यान दे रहे हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
कौन होगा रोहित शर्मा का नया ओपनिंग पार्टनर, ये 2 खिलाड़ी बड़े दावेदार; जानें किसने बनाए ज्यादा रन
विराट कोहली हासिल कर सकते हैं सुनहरा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर
