
सलमान खान
टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो बिग बॉस-19 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। आज आखिरी वीकेंड का वॉर होने वाला है और सलमान खान एक बार फिर स्टेज पर आकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। जियो हॉटस्टार ने इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया है। इस प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान ने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट के गेम को सलाम ठोका है। इतना ही नहीं सलमान खान ने ये भी कहा कि अगर ये कंटेस्टेंट सच में ऐसा है तो आपको सलाम और अगर गेम खेल रहे हैं तो भी कमाल की बात है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना हैं।
क्यों सलमान खान ने गौरव को ठोका सलाम?
जियो हॉटस्टार ने एक वीकेंड का वॉर एक प्रोमो रिलीज किया है और जिसमें सलमान खान घरवालों से पूछते नजर आ रहे हैं कि कितने लोगों को लगता है कि वे 14 हफ्ते में भी खुले नहीं हैं। इसके जवाब में तान्या मित्तल बोलती हैं कि उनकी डुअल पर्सनालिटी दिखती है। वहीं सलमान के इस सवाल के जवाब में अमाल बोलते हैं कि शुरुआत से ही जीके कैलकुलेटिव माइंडसेट से चले हैं। फरहाना ने इस पर कहा कि उन्होंने कहीं न कहीं हर किसी के साथ अच्छे टर्मस रखे हैं। प्रणीत ने कहा कि गौरव खन्ना थोड़ी सेफ गेम खेलते हैं। इन जवाबों के बाद सलमान खान बोलते हैं कि गौरव खन्ना 14 हफ्तों से सेम गेम खेलते आए हैं। अगर उनकी ये पर्सनालिटी है तो मैं उनको दाद देता हूं। साथ ही सलमान खान ने ये भी कहा कि अगर ये गेम है तो हैट्स ऑफ टू यू। आज आखिरी वीकेंड के वॉर का पहला दिन है और सलमान खान स्टेज पर आकर घरवालों की क्लास लगाएंगे।
अशनूर को लगी जोरदार फटकार
बता दें कि अशनूर कौर को भी सलमान खान ने फटकार लगाई है। बीते दिनों एक टास्क के दौरान अशनूर ने एक लकड़ी का पटिया तान्या के कंधों पर दे मारा था। जिसके बाद काफी बवाल मचा था। इसी गलती को लेकर अशनूर को भी फटकार पड़ी है। साथ ही फरहाना को भी सलमान खान ने खूब लताड़ा है जिसमें उनकी टॉक्सिसिटी को लेकर भी खूब सुनाया है। साथ ही फरहाना के झगड़ों से लेकर उनकी भाषा को लेकर भी फटकार पड़ी है।
ये भी पढ़ें- ‘तेरे इश्क में’ कृति सेनन के ऑन-स्क्रीन पति परमवीर चीमा कौन हैं? ‘बॉर्डर 2’ में भी आएगे नजर
