Maharashtra local body polls results- India TV Hindi
Image Source : PTI (प्रतीकात्मक फोटो)
BJP के सामने NCPSP, शिवसेना UBT और कांग्रेस तीनों मिलकर भी नहीं टिक पाए।

मुंबई: महाराष्ट्र में BJP ने क्लियर मैसेज दे दिया कि वो अकेले दम पर ही विपक्ष पर भारी है। महाराष्ट्र नगर निकाय और पंचायत चुनाव परिणाम में BJP ने ऐसी बंपर जीत हासिल की कि उसके सामने शरद पवार की NCPSP, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना UBT और कांग्रेस तीनों मिलकर भी नहीं टिक सके। खुद आंकड़े इसकी कहानी बयां करते हैं। महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव के रुझानों में BJP, 100 से ज्यादा सीटों पर आगे है या जीत गई है। उसने इससे विपक्ष को चारों खाने चित कर दिया है। वहीं, NCPSP महज 8, शिवसेना UBT 7 और कांग्रेस 26 सीटों पर आगे है या जीत चुकी है। यानी नगर परिषद चुनाव में तीनों विपक्षी दलों की कुल सीटें मिलाकर भी बीजेपी के आंकड़े के आधे तक नहीं पहुंच पाईं। नगर पंचायत में तो MVA का और बुरा हाल हुआ। इसे आंकड़ों से समझिए।

BJP से आधे से कम पर सिमटा MVA

महाराष्ट्र के नगर पंचायत चुनाव के परिणाम की बात करें तो यहां बीजेपी रुझानों में 23 सीटों पर आगे है या जीत चुकी है। वहीं, इसके मुकाबले में शिवसेना UBT 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर ही आगे है या जीत गई है। इसमें NCPSP का खाता भी नहीं खुला है। अगर नगर परिषद और नगर पंचायत दोनों के आंकड़ों को जोड़कर बात करें तो BJP के पास अकेले पूरे MVA यानी NCPSP, शिवसेना UBT और कांग्रेस गठबंधन से करीब ढाई गुना ज्यादा सीटें हैं। BJP 123 सीटों पर आगे है या जीत गई है। वहीं, पूरा MVA 48 तक सीमित है।

लोकल बॉडी इलेक्शन में महायुति की बल्ले-बल्ले

इसके अलावा, महायुति की बात करें तो नगर परिषद के रुझानों में एकनाथ शिंदे की शिवसेना 45 सीटों पर आगे है या जीत हासिल की है। वहीं, नगर पंचायत के रुझानों में उनके पास 8 सीटें हैं। इसके अलावा, अजित पवार की पार्टी NCP ने नगर परिषद में 33 सीटों पर जीत हासिल की है या उनपर आगे चल रहे हैं। नगर पंचायत चुनाव में NCP 3 सीटों पर आगे या जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें- 

Maharashtra Local Body Election Results: महायुति के आगे महाविकास अघाड़ी ने ‘घुटने टेके’! प्रचंड जीत की ओर सत्तारूढ़ गठबंधन

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2025: इन सीटों पर MVA को मिली बड़ी हार, जानें किसे कहां लगा झटका?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version