
बड़े ब्रांडिग की पैकेजिंग का भी इस्तेमाल कर रहे नकली घी बनाने वाले
जयपुर: एक आम इंसान के जीवन में घी का अहम रोल है। वह अपने रोज के खाने में कहीं न कहीं घी का इस्तेमाल जरूर करता है। फिर चाहें वह रोटी पर लगाकर खाने के लिए हो या फिर दाल-सब्जी में डालकर खाया जा रहा हो। लेकिन क्या आप ब्रांडेड पैकिंग में जो घी खा रहे हैं, वह असली है? ये सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि जयपुर पुलिस ने नकली घी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
क्या है पूरा मामला?
जयपुर पुलिस ने नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री पर शनिवार शाम छापेमारी की। फैक्ट्री में दबिश देकर 4 बदमाशों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नकली घी, कच्चा माल व पैकिंग मैटीरियल और घी बनाने की मशीन को जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी बोले कि रोज 2 हजार लीटर नकली घी बनाकर बाजारों में बेचते थे। खोरा बीसल थाना पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने के साथ ही मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
कॉपी अपडेट हो रही है..
