रोमानिया का कार एक्सीडेंट।- India TV Hindi
Image Source : X@BOWESCHAY
रोमानिया का कार एक्सीडेंट।

बुखारेस्ट: रोमानिया के पिएत्रा न्याम्त्स शहर में शनिवार दोपहर एक चौंकाने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार का दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट हुआ है। यह कार किसी फाइटर जेट की तरह 2 कारों के ऊपर से उड़ गई। यह हादसा 55 वर्षीय ड्राइवर को अचानक चक्कर आने से कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद हवा में उड़कर कार सड़क किनारे खड़ी दो कारों के ऊपर से उड़ान भरते हुए पास के एक घर के बगीचे में जा गिरी। पूरी घटना डैशकैम और सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कैसे हुआ हादसा

ड्राइवर ने बयान में कहा, “ड्राइविंग करते वक्त अचानक बहुत बुरा महसूस हुआ। मैं सामान्य गति से गाड़ी चला रहा था, तभी अचानक चक्कर आने लगा और सब कुछ घूमने लगा। मैंने ब्रेक मारने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही नियंत्रण खो दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेडान कार मध्यम रफ्तार से आ रही थी। अचानक वह सड़क के किनारे खड़ी दो कारों पर चढ़ गई, हवा में 4-5 मीटर ऊंची उड़ान भरी और फिर सामने वाले घर की बगीचे की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। कार बगीचे में खड़ी बेंच, फूलों के गमले और लॉन को रौंदते हुए रुकी। 

 

कोई और हताहत नहीं

इस खतरनाक हादसे में सबसे बड़ी राहत यह रही कि ड्राइवर के अलावा कोई और गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जिन दो कारों के ऊपर से उनकी गाड़ी उड़ी, वे खाली खड़ी थीं। बगीचे में भी उस समय कोई मौजूद नहीं था। ड्राइवर को सिर, छाती, पीठ और पैरों में गंभीर चोटें आईं तथा कई हड्डियां टूट गईं। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस टीम उन्हें अस्पताल ले जाना चाहती थी, लेकिन 55 वर्षीय व्यक्ति ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं ठीक हूं, मुझे घर जाना है।” पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जॉर्जेस्कु ने बताया, “हमने जबरन प्राथमिक जांच की। कानूनी रूप से हम उन्हें जबरदस्ती अस्पताल नहीं ले जा सकते थे। फिलहाल उनका खून का सैंपल लिया गया है ताकि शराब, दवाओं या किसी मेडिकल स्थिति का पता लगाया जा सके।”

सोशल मीडिया पर तहलका

इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो को एक्स, टिकटॉक और फेसबुक पर लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इसे “रोमानियाई फास्ट एंड फ्यूरियस” और “रियल लाइफ ड्यूक्स ऑफ हैज़र्ड” बता रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा: “यह आदमी अस्पताल भी नहीं गया? लगता है सुपरहीरो है!” दूसरे ने चिंता जताई: “अगर इसे दिल का दौरा या मिर्गी थी तो दूसरों की जान को भी खतरा था।” पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version