Chikkamagaluru clash, Congress worker murdered, Congress worker murder Chikkamagaluru- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत सदस्य गणेश गौड़ा।

चिकमंगलूर: कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में 2 गुटों के बीच झड़प में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान 38 साल के गणेश गौड़ा के रूप में हुई है। गणेश ग्राम पंचायत का सदस्य था और कांग्रेस पार्टी का लोकल लीडर था। वह जिला पंचायत चुनाव में संभावित उम्मीदवार भी था। यह दुखद घटना जिले के कदुर तालुक में सखरायापट्टना इलाके में शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे हुई।

‘दोनों गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर हमला किया’

पुलिस के मुताबिक, झड़प एक मठ के पास एक बैनर को लेकर शुरू हुई। दोनों गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिसमें कई लोगों को सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायलों को चिकमंगलूर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी झगड़े के दौरान गणेश गौड़ा पर तेज हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इन्हीं गुटों के बीच आधे घंटे पहले सखरायापट्टना में एक बार के पास भी झड़प हुई थी, और उसके बाद यह हमला कलमरुदेश्वर मठ के पास हुआ।

‘हम इस घटना के पीछे के मोटिव की जांच रहे हैं’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते यह हादसा हुआ लगता है, लेकिन जांच से साफ होगा कि क्या यह राजनीतिक कारणों से था या नहीं। पुलिस अधीक्षक विक्रम अमाथे ने बताया, ‘गणेश गौड़ा की शुक्रवार रात हत्या हुई। हमने घटनास्थल पर जाकर जांच की और क्राइम सीन ऑफिसर की टीम ने सबूत जमा किए। हम इस घटना के पीछे के मोटिव की जांच रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। झड़प में शामिल 2 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, वहां जेल गार्ड तैनात किए गए हैं। शिकायत और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’

संजय, नितिन और नागभूषण समेत 4 लोग अरेस्ट

पुलिस ने सखरायापट्टना थाने में मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के सिलसिले में संजय, नितिन और नागभूषण समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है। घटना के सही क्रम और वजह का पता आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चलेगा। मृतक का शव परिवार को सौंप दिया गया है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। मैं तुरंत एसपी से बात करूंगा।’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version