Snake- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
वलसाड में खतरनाक सांप रसेल वाइपर को एक शख्स ने अपने मुंह के अंदर रखा

वलसाड: सांप का नाम सुनते ही एक आम आदमी की हालत खराब हो जाती है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई शख्स किसी जहरीले सांप की जान बचाने के लिए अपने मुंह से उसको CPR दे। गुजरात के वलसाड में ऐसा हुआ है। बता दें कि CPR का पूरा नाम Cardio Pulmonary Resuscitation (कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन) है। इस प्रक्रिया के तहत जब किसी जीव का दिल धड़कना बंद हो जाता है या या उसकी सांस चलनी बंद हो जाती है तो मुंह के जरिए मरीज के मुंह में हवा भरी जाती है।

शख्स ने जहरीले सांप की जान बचाने के लिए उसे CPR दिया

मामला वलसाड जिले के पारडी का है। यहां एक शख्स ने बेहद जहरीले सांप रसेल वाइपर को CPR देकर उसकी जान बचाई। दरअसल पारडी के स्कूल में एक जहरीला सांप मिलने की सूचना मिली थी, इसके बाद रेस्क्यू टीम के अली अंसारी को बुलाया गया।

अली ने जब सांप को पकड़ा तो पाया कि सांप बेहोश था। उसकी सांस रुकी हुई थी। इसके बाद अली अंसारी ने सांप को CPR दिया। अली ने सांप के मुंह को अपने मुंह के अंदर रखा और हवा भरने लगा। 

अली ने अपनी जान को मुश्किल में डालकर रसेल वाइपर सांप को बचाया। अली के इस काम की वजह से सांप की जान बच गई और वह बेहोशी से जाग गया। अली की इस बहादुरी की हर तरफ चर्चा हो रही है। 

रसेल वाइपर सांप कितना खतरनाक होता है?

भारत में सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर भी है। इस सांप के काटने से भी भारत में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। भारत में जहरीले सांपों में ये टॉप 4 सांपों में से एक है। ये सांप एक बार में 130-250 एमजी तक जहर इंजेक्ट कर सकता है। जबकि इंसानों में जहर की घातक मात्रा केवल 40-70 एमजी है।

इस सांप के काटने के बाद अगर मरीज को इलाज मिलने में देरी हो जाए तो उसकी मौत हो सकती है या फिर स्थायी तौर पर अंग खराब हो सकता है। इस जहर का खतरनाक प्रभाव ये है कि इसका जहर हेमोटॉक्सिक + न्यूरोटॉक्सिक दोनों प्रभाव डालता है, और किडनी को बहुत तेजी से नुकसान पहुंचाता है।

ये सांप पूरे भारत में पाया जाता है। राजस्थान को लेकर अपवाद है। ये रात में ज्यादा सक्रिय होता है। (इनपुट: वलसाड से जितेंद्र पाटिल)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version