India nationals china MEA- India TV Hindi
Image Source : X (@MEAINDIA)/PTI
चीन जाने वाले भारतीयों को सरकार ने सावधान किया।

चीन के शंघाई एयरपोर्ट पर हाल ही में भारतीय नागरिक को परेशान करने का मामला सामने आया था। इस घटना को लेकर देशभर में हंगामा देखने को मिला था। अब भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को चीन की यात्रा करते वक्त सावधान रहने को कहा है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि चीन जाते समय या देश से गुजरते समय पूरी समझदारी से काम लें।

उम्मीद है कि चीन नियमों का पालन करेगा- MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- “हम आपकी चिंताओं को समझते हैं। शंघाई हवाई अड्डे पर हाल ही में हुई घटना का आपने जिक्र किया है। इस सिलसिले में हम अपेक्षा करते हैं कि चीनी प्राधिकारी इस बात का आश्वासन प्रदान करें कि चीनी हवाई अड्डों से गुजरने वाले किसी भी भारतीय नागरिक को विशेष रूप से निशाना नहीं बनाया जाएगा। न ही मनमाने ढंग से उन्हें रोका या परेशान किया जाएगा। और चीनी पक्ष अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा को नियंत्रित करने वाले नियमों का पालन करेंगे।”

चीन की यात्रा के दौरान सावधानी बरतें- MEA

दरअसल, ये पूरा मामला करीब दो सप्ताह पहले सामने आया है। भारत के अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक महिला को चीन के शंघाई हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था। चीन के अधिकारियों ने महिला के भारतीय पासपोर्ट को वैध मानने से इनकार कर दिया था। अब भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को सलाह देते हुए कहा है- “विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को सलाह देता है कि वे उचित सावधानी बरते जब वो चीन की यात्रा कर रहें हो या वहां से गुजर रहें हो।”

अरुणाचल भारत का एक अहम हिस्सा है और रहेगा- MEA

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- “हमने कई बार कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अहम हिस्सा है और रहेगा। हम इसमें कोई दखल नहीं चाहते।” चीन-भारत रिश्ते पर उन्होंने कहा, “यह रिश्ता धीरे-धीरे सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है और हम इसे उसी दिशा में आगे बढ़ाते रहना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें- चीन का बड़ा फैसला, अब भारतीय वीजा के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे अप्लाई; जानें कब से मिलेगी सुविधा

‘वंदे मातरम् के साथ विश्वासघात, कांग्रेस ने किए इसके टुकड़े, नेहरू का हिला था सिंहासन’, संसद में PM मोदी की 10 बड़ी बाते

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version