Lionel Messi India Goat Tour Kolkata- India TV Hindi
Image Source : PTI
लियोनल मेसी

भारत के तीन दिन के दौरे पर आए दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने अपने Goat India Tour की शुरुआत कोलकाता से की। 13 दिसंबर को वहां पर पहुंचने के बाद उन्हें सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में जाना था। लियोनल मेसी इस प्रोग्राम में पहुंचे तो लेकर जल्द ही वहां से निकल गए। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों की संख्या में फैंस काफी आगबबूला हो गए जो मेसी की एक झलक पाने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद फैंस का गुस्सा भी देखने को मिला। अब इस पूरे बवाल में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का बयान सामने आया है, जिन्होंने फैंस बड़ी अपील की है।

हम फैंस से अपील करते हैं कि वह शांति बनाए रखें

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन यानी AIFF ने लियोनल मेसी के भारत दौरे पर कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए कार्यक्रम के दौरान बवाल के बाद अब जारी किए गया बयान में कहा है कि फेडरेशन विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में हुई घटनाओं से बहुत चिंतित है, जहां पर फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल को देखने के लिए हजारों फैंस आए हुए थे। यह एक PR एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया प्राइवेट इवेंट था। AIFF इस इवेंट के आयोजन उसकी प्लानिंग या एग्जीक्यूशन में किसी भी तरह से शामिल नहीं था। इसके अलावा इवेंट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी ना तो AIFF को बताई गई और ना ही फेडरेशन से कोई मंजूरी ली गई। हम स्टेडियम में आए हुए सभी फैंस से ये अपील करते हैं कि वह शांति बनाए रखने में सहयोग करें क्योंकि इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

मेन ऑर्गेनाइजर को किया गया अरेस्ट

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए बवाल के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बर्नजी ने इस पूरे मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं इस कार्यक्रम के मेन ऑर्गेनाइजर शताद्रु दत्ता को अरेस्ट कर लिया गया है। इस कार्यक्रम को देखने के लिए टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंचे फैंस को उनकी टिकट का पूरा रिफंड देने का भी फैसला लिया गया है। वहीं अब मेसी 13 दिसंबर की शाम को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें

भारत के इन चार शहरों में जाएंगे लियोनल मेसी, जानें दिग्गज फुटबॉलर का पूरा शेड्यूल

VIDEO-लियोनल मेसी का फैंस ने नाच-गाकर किया स्वागत, खुशी में झूमकर इस तरह से मनाया जश्न





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version