दो सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दो सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भीलवाड़ा: जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र के देवली गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां हादसे के बाद मदद के बहाने आगे आए दो सगे भाइयों की गहने देख नियत बिगड़ गई। उन्होंने हादसे में मृत महिला के ही गहने चोरी कर लिए। एक तरफ महिला की मौत के बाद परिजन बदहवास थे, तो वहीं बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए आभूषण लेकर फरार हो गए। कुछ दिनों बाद परिजनों को गहने गायब होने का पता चला तो हनुमान नगर थाने में आभूषण चोरी की रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

हादसे में घायल होने के बाद हुई मौत

भीलवाड़ा एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद तुरंत शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि बावड़ी तस्वारिया निवासी विवाहिता गीता देवी हादसे में घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए देवली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला गीता देवी की मौत हो गई और उनका शव देवली चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया। 

शव से चोरी किए गहने

पुलिस के मुताबिक महिला की मौत से परिजन बदहवास थे। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर महिला के गले में पहने दो सोने के बिस्कुट वाले पेंडल (रामनामी), सोने का मांदलिया व सोने का मोती बदमाशों ने खोल लिया। परिवादी की रिर्पोट के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो पूरा राज खुल गया। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान भीलवाड़ा जिले के पंडेर थाना क्षेत्र के मगनपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र रामराज जाट व उसका ही छोटा भाई 21 वर्षीय अजीत पुत्र रामराज जाट के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पुलिस ने करीब 1 लाख 70 हजार रुपए के चुराये गये आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। (इनपुट- सोमदत्त त्रिपाठी)

यह भी पढ़ें-

हाथ में धारदार हथियार लेकर शख्स ने दी धमकी, केक काटते हुए बनाया वीडियो; पुलिस ने सिखाया सबक

दर्दनाक हादसा: नदी में पलटी 25 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस, कई की हालत गंभीर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version