Virat Kohli Anushka Sharma Visit Premanand Maharaj- India TV Hindi
Image Source : BHAJANMARG_OFFICIAL/INSTAGRAM
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और प्रेमानंद महाराज।

स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हाल ही में वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने वराह घाट स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने महाराज के साथ एकांत में आध्यात्मिक बातचीत की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भजन मार्ग के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया है, जिसमें प्रेमानंद जी महाराज विराट और अनुष्का को जीवन और कर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण सीख देते नजर आ रहे हैं।

प्रेमानंद महाराज ने दी सीख

वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने कपल को अपने कार्य को भगवान की सेवा मानने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, ‘अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए। गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहिए और खूब नाम जप कीजिए।’ महाराज की यह सीख विराट और अनुष्का दोनों ही ध्यानपूर्वक सुनते दिखाई देते हैं। यह मुलाकात उनके आध्यात्मिक झुकाव और सादगी भरे जीवन को एक बार फिर दर्शाती है। अपने गुरु की बात सुनकर दोनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

यहां देखें वीडियो

सादगी से विराट-अनुष्का सुनते रहे प्रेमानंद महाराज की बात

प्रेमानंद महाराज के आगे दोनों हाथ जोड़े बैठे नजर आए। सादगी भरे अंदाज में दोनों ने प्रेमानंद महाराज की बाते सुनी। सामने आए वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ‘जो आपका असली पिता है, जिसने मुझे बनाया है एक बार उसे देखें, उसे मिलने की लालसा होनी चाहिए, सुनते हैं कि वो बड़े संदर हैं। एक बार तो उन्हें देखना चाहिए न, बड़े सुंदर हैं, देखने योग्य हैं, अपने हैं, प्यारे हैं, एक बार ये लक्ष्य बना चाहिए कि आपसे मिलना है, आपने सब सुख दिखा दिए, अब मुझे नहीं चाहिए, अब मुझे आप चाहिए और अगर आप चाहिए तो सारे सुख अपने आप आपके चरणों में आ जाएंगे।’

इस साल तीन बार किए गुरु के दर्शन

गौरतलब है कि इस साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की यह वृंदावन की तीसरी यात्रा थी। हाल ही में यह कपल यूके से भारत लौटा था और लौटते ही उन्होंने एक बार फिर प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इससे पहले जनवरी में भी विराट, अनुष्का और उनके बच्चे वामिका और अकाय वृंदावन पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया था। इसके अलावा मई महीने में विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के एक दिन बाद भी यह कपल वृंदावन गया था। उस समय भी उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात कर आध्यात्मिक मार्गदर्शन लिया था। यह साफ तौर पर दिखाता है कि विराट और अनुष्का अपने जीवन के अहम मोड़ों पर आध्यात्मिक संतुलन और शांति को महत्व देते हैं।

फिल्मों से दूर अनुष्का

वर्कफ्रंट की बात करें तो विराट कोहली अभी भी वनडे क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सक्रिय हैं। वह 24 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। 37 वर्षीय कोहली हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद यूके लौट गए थे, जहां वह अनुष्का और अपने दोनों बच्चों के साथ रह रहे हैं। बता दें, अनुष्का फिल्मों से दूर हैं, बच्चों के जन्म के बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है। वो कई एड्स में जरूर नजर आती हैं, लेकिन उनके फिल्मी कमबैक को लेकर कोई अपडेट नहीं है। उनकी आखिरी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ शूट होने के बाद भी रिलीज नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: ‘बॉर्डर’ की कंजी आंखों वाली हीरोइन, जिसके घुंघराले बालों में उलझा था सुनील का दिल, 28 सालों में बदल गईं एक्ट्रेस

आज होता पत्रकार, लेकिन शॉर्ट अटेंडेंस ने बनाया ‘मिर्जापुर’ का रॉबिन, जानें कॉलेज ड्रॉपआउट कैसे बना चमकता स्टार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version