कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण - India TV Hindi
Image Source : REPORTER
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

दिल्ली: सेना पर दिए विवादिय बयान के बाद कांग्रेस नेत पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा मैं मेरे बयान पर कायम हूं और मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा। कल पुणे में एक पत्रकार परिषद में पृथ्वीराज चव्हाण ने सेना को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद बवाल मचा है और भाजपा उनसे माफी मांगने को कहा था। चव्हाण ने कहा, जो प्रसारित किया जा रहा है ऐसा कुछ नहीं कहा मैंने। मैंने कहा,अमेरिका में जो 19 दिसंबर को जो चीज़ें प्रकट होने वाली हैं, उनका भारतीय राजनीति पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। 

मैं माफी क्यों मांगूंगा

बीजेपी ने आरोप लगाया कि चव्हाण पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और ये सेना का अपमान है। इसपर  पूर्व मुख्यमंत्री  पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा मैं इसपर आराम से बात करूंगा और माफी मांगने का बिल्कुल सवाल नहीं उठता। माफी मांगने का सवाल नहीं है, मैं माफी क्यूं मांगूं?

मैंने यह कहा कि जैसे जिस दिन वाजपेयी जी ने न्यूक्लियर टेस्ट किए, उसके अगले दिन पाकिस्तान ने भी किए ताकि पाकिस्तान उस दिन न्यूक्लियर वेपन स्टेट बन जाए। अगर दो न्यूक्लियर वेपन स्टेट को कोई लड़ने नहीं देगा। जैसा हमने कारगिल में देखा, अभी ऑपरेशन सिंदूर में भी देखा।

भाजपा ने कांग्रेस की आदत है ये

भाजपा सांसद बृज लाल ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर कहा, “मैं उनके बयान की घोर निंदा करता हूं। कांग्रेस पार्टी हमेशा से पाकिस्तानी परस्त रही है। ये कांग्रेस पार्टी हमेशा देश को आपमानित करती रही है। इनके नेता राहुल गांधी जब भी बाहर जाते हैं तो वे भारत का अपमान करते रहे हैं…पृथ्वीराज चव्हाण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वे भारत को अपमानित कर रहे हैं?… पूरा देश देख रहा है और जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।”

भाजपा सांसद जगदम्बिका पॉल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर कहा, “…पूरी दुनिया के लोगों ने हमारे ऑपरेशन सिंदूर का लोहा माना है और आज भारत का ही नागरिक, वह भी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं? उनका ये बयान भारतीय सेना के शौर्य को लेकर जले पर नमक छिड़कने वाला है… निश्चित तौर पर उन्होंने देश को शर्मशार किया है और भारत की सेना का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए…”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version