
मोहनलाल
मोहनलाल स्टारर फिल्म ‘वृषभ’ के निर्माताओं ने मंगलवार को आखिरकार फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। यह फिल्म नंदा किशोर द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता एक योद्धा की भूमिका में हैं। ट्रेलर के अनुसार फिल्म दो अलग-अलग दुनियाओं और समय-अवधियों में फैली हुई है, एक ऐतिहासिक साम्राज्य की भव्यता से लेकर आधुनिक युग की तीव्रता तक। फिल्म दर्शकों को प्रेम, बलिदान और नियति की एक सशक्त यात्रा पर ले जाती है। मोहनलाल ने फिल्म में एक योद्धा और एक धनी व्यवसायी की भूमिका निभाई है, जो पुनर्जन्म की कहानी की ओर इशारा करती है। फिल्म में समरजीत लंकेश भी मुख्य भूमिका में हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने किया है प्रोड्यूस
फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कनेक्ट मीडिया ने अभिषेक एस व्यास स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया है। आशीर्वाद स्टूडियोज ने अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर साझा किया है। इससे पहले, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का एक टीज़र जारी किया, जिसकी शुरुआत एक राज्य के दृश्य से होती है, जहां एक बच्चे का जन्म होता है। टीजर में फिर मोहनलाल को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है, जो अकेले ही युद्ध के मैदान पर नियंत्रण कर लेते हैं। निर्माताओं ने टीज़र में लिखा, ‘जब नियति पुकारती है, तो खून को जवाब देना ही पड़ता है।’ वीडियो का अंत आधुनिक समय के दृश्य में होता है, जिसमें मोहनलाल का किरदार सो रहा होता है और समरजीत लंकेश विचारों में डूबे होते हैं। इससे संकेत मिलता है कि फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित हो सकती है, क्योंकि टैगलाइन कहती है, ‘पुनर्जन्म का प्यार। एक ऐसा प्यार जो इतना मजबूत है कि मौत को भी मात देता है।’ फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें- ऑस्कर ज्यूरी का हिस्सा रह चुका है ये बॉलीवुड सुपरस्टार, सुपरहिट फिल्म से किया था डेब्यू, कभी सड़कों पर करते थे नाटक
