Dhurandhar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KAPILSHARMA AND RANVEERSINGH
धुरंधर और किस किसको प्यार करूं-2

धरंधर इसी महीने की 5 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी भी खूब चल रही है। फिल्म ने अब तक 430 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है और 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। वहीं धुरंधर की आंधी में कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं-2’ भी उड़ गई है। कपिल शर्मा स्टारर इस फिल्म की कमाई महज 10 करोड़ पर सिमट गई है। रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन भी अपनी रफ्तार बरकरार रखी है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में पहले ही 430 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि, बुधवार को इसकी कमाई में गिरावट आई और इसने 25.50 करोड़ रुपये कमाए। इस बीच, कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और नंदामुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ जैसी फिल्मों ने रिलीज के बाद से सबसे कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज किया। आइए देखते हैं कि बुधवार को इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहा।

धुरंधर ने दूसरे बुधवार को 25.50 करोड़ रुपये कमाए

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बरकरार रखा। इस जासूसी थ्रिलर फिल्म ने भारत में 25.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 437.25 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को हिंदी दर्शकों के बीच कुल ऑक्यूपेंसी 35.28% रही।

‘किस किसको प्यार करूं 2’ का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कपिल शर्मा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने छठे दिन सबसे कम कमाई दर्ज की। अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले बुधवार को 0.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 10 करोड़ रुपये हो गया। कपिल शर्मा के अलावा, फिल्म में मनजोत सिंह, आयशा खान, पारुल गुलाटी और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।  

इक्कीस की टली रिलीज डेट

वहीं अगसत्या नंदा और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म इक्कीस की भी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म अब 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में चल रहे धुरंधर के बवंडर को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। 

ये भी पढ़ें- हवाईअड्डे पर तस्करी रोकते दिखेंगे इमरान हाशमी, नेटफ्लिक्स ने दिखाई सीरीज की झलकियां, 14 जनवरी को होगी रिलीज

ऋचा चड्ढा की फिल्म जिसने दिलाई जिंदगी की असल खुशियां, वलेन का रोल निभाते हुए हीरो को दे बैठी थी दिल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version