
बांग्लादेश प्रीमियर लीग
बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी BPL को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के नए सीजन का दिसंबर में आगाज होगा। हालांकि, फैंस इस बार ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने 17 दिसंबर को साफ किया कि सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी। यह फैसला हाल ही में नियुक्त खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है। इससे पहले BPL गवर्निंग काउंसिल ने घोषणा की थी कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 दिसंबर से सिलहट में होगी, जबकि 24 दिसंबर को ढाका में भव्य उद्घाटन समारोह प्रस्तावित था। हालांकि अब बोर्ड ने ओपनिंग सेरेमनी को पूरी तरह टालने का निर्णय लिया है।
बांग्लादेश में हालात नाजुक
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमीनुल इस्लाम ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति और सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ा फैक्टर है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि मैच सुचारू रूप से आयोजित हों। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है। सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने ओपनिंग सेरेमनी को बाद की तारीख में आयोजित करने का सुझाव दिया था और इसे चार दिन आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि BCB ने स्पष्ट कर दिया कि इस स्तर पर बदलाव संभव नहीं है, क्योंकि इससे विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है। देश में राजनीतिक हालात भी हाल के दिनों में ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं। 12 फरवरी 2026 को होने वाले राष्ट्रीय चुनावों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां बड़े सार्वजनिक आयोजनों को लेकर सतर्क हैं।
BPL गवर्निंग काउंसिल का बड़ा फैसला
अमीनुल के बयान के कुछ घंटों बाद BPL गवर्निंग काउंसिल ने भी प्रेस रिलीज जारी कर सरकार की सलाह के अनुरूप ओपनिंग सेरेमनी स्थगित करने की पुष्टि की। बयान में कहा गया कि बांग्लादेश सरकार की ओर से बड़े जनसमूह वाले आयोजनों को लेकर दी गई सलाह और सभी संबंधित लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BPL गवर्निंग काउंसिल ने किसी भी प्री-इवेंट या ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है।
फैंस को लीग का बेसब्री से इंतजार
गवर्निंग काउंसिल ने यह भी दोहराया कि BPL का 12वां संस्करण तय कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर 2025 से सिलहट में शुरू होगा। साथ ही यह भरोसा दिलाया गया कि खिलाड़ियों, दर्शकों, अंपायरों और सभी हितधारकों के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल सुनिश्चित किया जाएगा। प्रेस रिलीज में आगे कहा गया कि BCB और BPL गवर्निंग काउंसिल दर्शकों का स्टेडियम में स्वागत करने के लिए तैयार हैं और एक रोमांचक, प्रतिस्पर्धी व यादगार BPL T20 2026 टूर्नामेंट कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें:
AUS vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने गेंद से बरपाया कहर, 6 साल बाद कर दिया बड़ा कमाल
