
एप्पल आईफोन
iPhone में भी अब Android स्मार्टफोन की तरह ऐप स्टोर में भर-भर के ऐड दिखाई देंगे। एप्पल ने कंफर्म किया है कि ऐप स्टोर के सर्च रिजल्ट में ज्यादा ऐड दिखाए जाएंगे। अगले साल से यूजर्स को एप्पल आईफोन के ऐप स्टोर के सर्च रिजल्ट में ज्यादा विज्ञापन देखने को मिलेगा। कंपनी ने एडवर्टाइजर्स को आकर्षित करने के लिए ये फैसला किया है। एप्पल ने कहा कि ऐप स्टोर के सर्च में दिखाए देने वाले ऐड रेलिवेंट होंगे। जो भी रेलिवेंट नहीं होंगे उन्हें ऐड ऑक्शन में नहीं रखा जाएगा।
जल्द रोल आउट होगा फीचर
आईफोन बनाने वाली कंपनी ने कहा कि ऐप स्टोर सर्च में अगले साल से ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाएंगे। कंपनी ने ये फैसला ज्यादा से ज्यादा एडवर्टाइजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हाय है। कंपनी ऐप स्टोर के सर्च रिजल्ट से ही यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करेगी। फिलहाल ऐप स्टोर में ये प्रायोजित ऐड्स सर्च रिजल्ट में टॉप पर दिखाई देते हैं। अपकमिंग अपडेट के बाद ऐड का फॉर्मेट नहीं बदलेगा चाहे वो सर्च रिजल्ट में कहीं भी क्यों न दिखाई दे।
एप्पल ने कहा कि इसके लिए ऐप डेवलपर्स और एडवर्टाइजर्स को किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है। ऐड के लिए एडवर्टाइजर्स को अपने पसंद का कीवर्ड इस्तेमाल करने की इजाजत होगी। ऐड प्लेसिंग के लिए उन्हें किसी निश्चित पोजीशन के लिए बोली लगाने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी का कहना है कि सर्च के टॉप में दिखने वाले एड्स का कन्वर्जन रेट सबसे ज्यादा 60% तक रहता है।
आईफोन बनाने वाली कंपनी ने कहा कि ऐड की प्लेसिंग डेवलपर्स के द्वारा दिए गए कीवर्ड पर निर्भर करेगा। साथ ही, यूजर्स को नए अपडेट के साथ डीपलिंक सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि iOS 26 के अपकमिंग अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा। वहीं, iPad यूजर्स को अपकमिंग iOS वर्जन के साथ-साथ iPad OS 18 के ऐप स्टोर के सर्च में ये ऐड दिखाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें –
डेली 1 घंटा गीजर ऑन रखने पर कितनी बिजली होगी खपत? अभी जान लें कैल्कुलेशन, नहीं तो बिल देगी झटका
विवाद के बीच संचार साथी ऐप ने बनाया रिकॉर्ड, एक महीने में चार गुना बढ़ा डाउनलोड
