aaradhya bachchan- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI, INSTANT BOLLYWOOD
आराध्या बच्चन।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में नजर आए। ऐश्वर्या राय बच्चन की मां और ससुर अमिताभ बच्चन भी उनके साथ पहुंचे थे। इस फंक्शन में पूरा बच्चन परिवार अपनी छोटी स्टार को सपोर्ट करता दिखा। इस खास मौके पर आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे, जो अपनी पोती को चीयर करते हुए बेहद खुश नजर आए। यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि हर साल की तरह इस बार भी बिग बी, अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए। बच्चन परिवार की यह मौजूदगी अब एक खूबसूरत पारिवारिक परंपरा बन चुकी है। एनुअल डे फंक्शन से बाहर आते हुए ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक एक साथ नजर आए।

आराध्या का एनुअल डे फंक्शन लुक आया सामने

इवेंट के बाद अभिषेक, ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन को बाहर निकलते हुए भी स्पॉट किया गया। इस दौरान आराध्या भी उनके साथ थीं और उनका क्यूट लुक सभी का ध्यान खींच रहा था। पिंक फ्लोरल ड्रेस और मैचिंग हेयरबैंड में आराध्या बेहद प्यारी लग रही थीं। बाद में उन्हें अपने माता-पिता के साथ कार में बैठते हुए भी कैमरों ने कैद किया। सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनके लुक बार्बी प्रिंसेज से कंपेयर कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ये तो कितनी प्यारी लग रही है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘हमेशा से बिल्कुल अलग किसी बार्बी प्रिंसेज जैसी लग रही है।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘इतनी क्यूट हो गई है आराध्या।’

बीते साल भी एनुअल फंक्शन की रही थी चर्चा

यह पहली बार नहीं है जब आराध्या अपने स्कूल फंक्शन को लेकर सुर्खियों में आई हों। इससे पहले पिछले साल उनके एनुअल डे फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। स्कूल प्ले में आराध्या की शानदार परफॉर्मेंस ने लोगों को काफी प्रभावित किया था और इंटरनेट पर उनके टैलेंट की खूब तारीफ हुई थी। कई लोगों ने कहा था कि आराध्या में बचपन से ही कॉन्फिडेंस और स्टेज प्रेजेंस साफ नजर आती है।

ऐश्वर्या रखती हैं बेटी का पूरा ध्यान

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने खुलकर बताया कि आराध्या उनके और ऐश्वर्या के बारे में उड़ने वाली अफवाहों पर कैसे प्रतिक्रिया देती है। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या ने इस मामले में एक मां के तौर पर बेहद अहम भूमिका निभाई है। पब्लिक पर्सनैलिटी होने की वजह से मिलने वाले अटेंशन और चर्चाओं से कैसे निपटना है, यह सीखने में ऐश्वर्या आराध्या को लगातार गाइड करती रही हैं।

ऐश्वर्या देती हैं बेटी को ये सीख

पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, ‘ऐश्वर्या ने आराध्या के मन में फिल्म इंडस्ट्री और हमारे काम के प्रति गहरा सम्मान पैदा किया है। उसने उसे सिखाया है कि हम जो कुछ भी हैं, वह फिल्मों और दर्शकों की वजह से हैं।’ आगे बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि आराध्या अब एक आत्मविश्वासी टीनएजर बन रही हैं, जिसे खुद की अच्छी समझ है। उन्होंने कहा, ‘उसकी अपनी राय है। वह बहुत समझदार है और अपनी बात बेहद अच्छे और सलीके से रखती है। कई बातें हम प्राइवेट में डिस्कस करते हैं, लेकिन उसकी सोच और नजरिया वाकई काबिले-तारीफ है।’

ये भी पढ़ें: आखिर हो ही गया खुलासा! तान्या मित्तल नहीं हैं झूठी, घर में है किचन वाली लिफ्ट और भी है बहुत कुछ

बड़े बजट ने निकाली इन सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल की हवा, ‘वॉर 2’ से लेकर ‘सन ऑफ सरदार 2’ तक को लगी तगड़ी चपत

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version