Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : AP
ईशान किशन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसका ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया की स्क्वाड को देखा जाए तो उसमें जो सभी के लिए एक चौंकाने वाला फैसला रहा वह ईशान किशन को जगह मिलना। इसके पीछे की बड़ी वजह उनका घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन माना जा रहा, जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उनका बल्ले से बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करना है। वहीं टीम इंडिया की स्क्वाड के ऐलान के समय ईशान किशन को शामिल किए जाने के पीछे के कारण का भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसका खुलासा किया।

ईशान किशन को इस वजह से मिली वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह

टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाड में ईशान किशन को शामिल किए जाने को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वह लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और अभी उनका फॉर्म भी काफी शानदार है। वहीं पहले भी भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं। अभी वह पिछले काफी समय से स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उनसे आगे ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हैं। हमें वर्ल्ड कप की स्क्वाड को लेकर लगा कि टॉप ऑर्डर पर एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए जिससे और भी मजबूती मिलेगी, जिसके चलते हमने ईशान किशन को चुनने का फैसला लिया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन से ठोका था वापसी का दम

ईशान किशन की गिनती भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है, जिसमें उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला है। वहीं ईशान किशन जो पिछले 2 सालों से स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने हाल में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 517 रन बनाने के साथ टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर मजबूत दावेदारी पेश की थी। अब ईशान की वापसी के बाद सभी की नजरें इसपर टिकी हुई हैं कि उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।

ये भी पढ़ें

बड़ा बदलाव, शुभमन गिल को सेलेक्टर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता; इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, जानें किन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version