
धर्मेंद्र।
बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज ने 60-70 के दशक में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया और अपने करियर के दौरान हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रहीं। लेकिन, अब मुमताज बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि, वह अब भी फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिल्मों में काम करने की उनकी एक शर्त ये है कि वह बुजुर्ग महिला के रोल नहीं करना चाहतीं। मुमताज अब भी अपने बयानों से फैंस के बीच हलचल पैदा कर देती हैं। अब मुमताज अपने एक और बयान को लेकर सु्र्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ छोटे पर्दे पर दिखाई देने के बारे में बात की, जो टीवी पर उनकी इकलौती उपस्थिति थी।
टीवी पर आना नहीं पसंद- मुमताज
मुमताज जितना सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दीं, टीवी पर उतना ही कम नजर आईं। हाल ही में उन्होंने टीवी पर आने के अपने अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्हें टीवी पर आना पसंद नहीं है, क्योंकि टीवी पर उचित फीस नहीं मिलती है। उन्होंने टीवी पर अपनी इकलौती उपस्थिति के बारे में बात की। 2023 में मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ ‘इंडियन आइडल सीजन 13’ में गेस्ट के रूप में शिरकत की थी, जो उनकी टीवी पर पहली उपस्थिति थी।
एक कार्यक्रम के लिए 18-20 लाख चार्ज किए
मुमताज ने हाल ही में विक्की लालवानी के साथ बातचीत में टीवी पर अपनी उपस्थिति के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि रियेलिटी शो के लिए उन्होंने 18-20 लाख फीस चार्ज की थी। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे अब भी टीवी पर बुलाया जाता है। पहली बार मैं धरम जी के साथ टीवी पर आई थी। इस दौरान मैंने उनके साथ स्टेज पर डांस भी किया, लेकिन ये टीवी पर मेरा आखिरी मौका था। इसके बाद से वे मुझसे 100 से ज्यादा बार संपर्क कर चुके हैं, जैसे ही मैंने उन्हें अपनी फीस बताई, उन्होंने कहा- बाकी लोग 3-4 लाख में ही काम कर लेते हैं। मैंने जवाब में उनसे कहा कि मैं उन्हें लेकर कुछ नहीं कर सकती, ये उनकी मर्जी है। वो ये काम मुफ्त में भी कर सकते हैं, लेकिन मेरी यही फीस है। मैं ऐसी ही रही हूं हमेशा से।’
सिर्फ एक शो में की शिरकत
मुमताज ने आगे कहा- ‘मैं अपनी फीस को लेकर हमेशा सतर्क रही हूं। मैंने हजार बार टीवी वालों से कहा है, मेरी यही फीस है। मैं ज्यादा से ज्यादा 20-25 हजार एडजस्ट कर सकती हूं, लेकिन इससे ज्यादा नहीं। मैंने सिर्फ एक ही शो किया है, जिसके लिए मैंने 18-20 लाख चार्ज किए। मैंने उन्हें बताया, तो उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे इतनी फीस नहीं दे सकते। तो मैंने वो शो किया ही नहीं, मैं इससे कम में करना भी नहीं चाहती। पैसा फेंको तमाशा देखो।’
ये भी पढ़ेंः बलूचिस्तान से हैं बॉलीवुड के ये 6 स्टार, किसी ने विलेन बन मचाया कोहराम तो किसी की खूबसूरती ने बनाया दीवाना
