
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में ठाकरे बंधुओं की पार्टी ने बुरा प्रदर्शन किया।
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के रिजल्ट ने बड़े-बड़े दावों पर पानी फेर दिया। इस इलेक्शन को भले ही स्थानीय चुनाव कहा जाता हो, लेकिन इनके नतीजे पूरे महाराष्ट्र की सियासत की नब्ज को बिल्कुल साफ दिखा रहे हैं। इस बार के रिजल्ट में सबसे ज्यादा चर्चा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बुरे प्रदर्शन को लेकर हो रही है। दोनों ही पार्टियों के लिए ये इलेक्शन किसी झटके से कम नहीं है।
महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव में कितनी सीटें जीते ठाकरे बंधु?
महाराष्ट्र नगर परिषद चुनावों में शिवसेना (UBT) ने सिर्फ 7 सीटों पर ही जीत हासिल की। कभी महाराष्ट्र की सियासत में मजबूत पकड़ रखने वाली शिवसेना के उद्धव गुट का परफॉर्मेंस आशा से कहीं कमजोर रहा। वहीं, राज ठाकरे की एमएनएस तो खाता भी नहीं खोल पाई। उनके हालात और भी निराशाजनक हैं। इससे एमएनएस की जमीनी ताकत पर सवाल खड़े हो गए।
नगर पंचायत चुनावों में हुआ और बुरा हाल
नगर पंचायत चुनावों का रिजल्ट भी शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के लिए राहत नहीं लाया। शिवसेना (UBT) ने यहां केवल 4 सीटें जीती हैं। वहीं, एमएनएस यहां भी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। लोकल पॉलिटिक्स में खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रही दोनों पार्टियों के लिए यह परफॉर्मेंस चिंता बढ़ाने वाला है।
BMC चुनाव से पहले ठाकरे बंधुओं को झटका!
कुल मिलाकर, महाराष्ट्र नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के नतीजों ने यह संकेत दे दिया कि शिवसेना (UBT) और MNS को आने वाले दिनों में अपनी स्ट्रैटेजी पर फिर से विचार करने की जरूरत है। BMC चुनाव में ठाकरे बंधु एक साथ सियासी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
शिंदे गुट से काफी पीछे छूट गए उद्धव
वहीं, शिवसेना के शिंदे गुट की बात करें तो उसने महाराष्ट्र के नगर परिषद चुनाव में 45 सीटें जीती हैं या आगे चल रहे हैं। वहीं, नगर पंचायत चुनाव में शिदें गुट 8 सीटों पर आगे है या जीत चुका है। शिंदे गुट ने उद्धव गुट से कुल मिलाकर करीब 5 गुना सीटें जीती हैं।
ये भी पढ़ें-
पूरे MVA से ढाई गुना सीटों पर आगे BJP, आंकड़ों से समझिए महाराष्ट्र में उसकी बंपर जीत की कहानी
SIR में सुस्ती पर विधायकों से नाराज BJP, पूछ लिया- दोबारा चुनाव नहीं लड़ना तो…
