Maharashtra Local Body Election Results- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज आएंगे (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Maharashtra Local Body Election Results Live: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए वोटों की काउंटिंग आज सुबह 10 बजे से होने वाली है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2 दिसंबर जिन नगर परिषदों और पंचायतों के लिए मतदान हुआ था उनके साथ सभी सभी 286 नगर परिषदों-पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 21 दिसंबर (रविवार) सुबह 10 बजे से होगी। बता दें कि पहले फेज में 263 नगर परिषदों-पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। बाकी की 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के साथ-साथ इन स्थानीय निकायों में रिक्त सदस्य के 143 पदों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई थी। आज के नतीजे राज्य की सियासत के लिए बेहद अहम होनेवाले हैं। इससे यह भी पता चलेगा कि शहरी इलाकों में सत्ता के प्रति जनता का क्या रुझान है, किन इलाकों में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा, कहां महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने वापसी की है? महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version