noida thar accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
पुलिस ने थार गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार काली थार का कहर देखने को मिला है। यहां के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में सेक्टर-22 स्थित ESIC अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाइक सवार को टक्कर मारने के पहले इस थार ने सेक्टर-50 के पास भी कई गाड़ियों को टक्कर मारी थी। थार ने एक बोलेरो कार और तीन बाइक में टक्कर मारी थी। थार से टक्कर में दो लोग घायल हुए हैं।

घटना के बाद दहशत में आ गए लोग

गनीमत रही कि घायलों के गंभीर चोटें नहीं आईं। बाइक सवार के सिर में चोट लगी। बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन पांच से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

घरवालों को देखकर छूटा पसीना

पुलिस ने थार में सवार दो नाबालिगों को पकड़ा है, इनमें से एक गाड़ी चला रहा था। लड़के के पिता इंटीरियर का काम करते हैं। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी परिवार को बताए बिना दिल्ली के कोंडली से नोएडा आ गया था और उसके परिजन उसे ढूंढ रहे थे। मुख्य आरोपी थार गाड़ी किराए पर लेकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। लेकिन उसके घरवाले जब उसे तलाशते हुए नोएडा पहुंचे तो उन्हें देख लड़का घबरा गया और तेजी से गाड़ी बैक कर भागने लगा। इसी दौरान उसने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद भागने लगा आरोपी

थार की चपेट में फरीदाबाद के राणा सिंह, पवन, सुमित तीन लोग आ गए। तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दो कार के साथ-साथ बुलेट समेत तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बुलेट की टंकी फट गई। टक्कर मारने के बाद आरोपी थार लेकर फरार होने लगा। तभी आसपास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी का पीछा किया और कुछ दूरी पर थार को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और थार को कब्जे में लेकर दोनों नाबालिगों को अपने साथ थाने ले गई।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

गैंगवार का CCTV वीडियो: थार से कुचलने की कोशिश, जमकर हुई गोलीबारी, दोनों गुट के बदमाश फरार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version