दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात।- India TV Hindi
Image Source : PTI
दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात।

नई दिल्ली: नए साल से पहले राजधानी दिल्ली में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव और सड़क हादसों को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सख्त जांच अभियान तेज कर दिया है। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और नशे में वाहन चलाने जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए 27 दिसंबर को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विशेष इंटीग्रेटेड चेकिंग ड्राइव चलाए गए। 

स्पेशल इंटीग्रेटेड चेकिंग ड्राइव में चालान

इन विशेष जांच अभियानों के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 86 चालान, बिना हेलमेट के 2194 चालान, ट्रिपल राइडिंग पर 266 चालान, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1941 चालान और काली फिल्म लगे वाहनों पर 45 चालान किए गए। इसके अलावा, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 226 चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। 

  • शराब पीकर वाहन चलाने पर 226 चालान
  • खतरनाक ड्राइविंग पर 86 चालान
  • बिना हेलमेट 2194 चालान
  • ट्रिपल राइडिंग 266 चालान
  • गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1941 चालान
  • काली फिल्म (Tinted Glass) पर 45 चालान

ई-चालान से बड़ी कार्रवाई

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड डिटेक्शन डिवाइस (OSVD) और रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरों की मदद से 13,833 ई-चालान ओवरस्पीडिंग के और 5,394 ई-चालान रेड लाइट जंप करने के मामलों में जारी किए गए।

  • ओवरस्पीडिंग पर 13,833 ई-चालान
  • रेड लाइट जंपिंग पर 5,394 ई-चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तैयारी

यह विशेष अभियान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की न्यू ईयर ईव को लेकर व्यापक तैयारियों का हिस्सा है, क्योंकि इस दौरान ट्रैफिक का दबाव और रात के समय आवाजाही सामान्य से कहीं अधिक हो जाती है। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। पार्टी हॉटस्पॉट, प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और मुख्य सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। तैयारियों के तहत प्रमुख कदमों में शहर भर में अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती, रणनीतिक स्थानों पर इंटीग्रेटेड चेकपॉइंट्स की स्थापना, ब्रेथ एनालाइज़र और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल, जिला पुलिस व पीसीआर यूनिट्स के साथ समन्वय तथा पूरी रात पेट्रोलिंग और कंट्रोल रूम से निगरानी शामिल है।

  • शहरभर में अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती
  • रणनीतिक स्थानों पर इंटीग्रेटेड चेकपॉइंट्स
  • ब्रेथ एनालाइज़र व आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल
  • जिला पुलिस व PCR के साथ समन्वय
  • रातभर पेट्रोलिंग और कंट्रोल रूम से निगरानी

नागरिकों से खास अपील

इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं, नशे में वाहन चलाने से पूरी तरह बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। नशे में ड्राइविंग न केवल कड़ी कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करती है, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सार्वजनिक परिवहन, टैक्सी या नामित ड्राइवर का उपयोग करें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोहराया कि वह त्योहारों के दौरान सुरक्षित, सुचारु और दुर्घटना-मुक्त यातायात सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

  • जिम्मेदारी से जश्न मनाएं
  • शराब पीकर वाहन न चलाएं
  • ट्रैफिक नियमों का पालन करें
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट, टैक्सी या नामित ड्राइवर का इस्तेमाल करें

यह भी पढ़ें-

‘दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्वगुरु बनना होगा’, हैदराबाद में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

‘मुंबई में हिंदुओं से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही मुस्लिम आबादी’, BJP नेता किरीट सोमैया ने किया दावा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version