
भारती सिंह और आयशा खान
भारती सिंह इन दिनों अपने दूसरे बच्चे काजू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें वह ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की एक्ट्रेस आयशा खान की बॉडी का मजाक उड़ाते नजर आईं। उनका ये मजाक अब विवाद में बदल गया है, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब उनके सपोर्ट में ‘नागिन 7’ की ईशा सिंह आई है, जिन्होंने कॉमेडी क्वीन के इस विवादित बयान पर सफाई दी और पूरा सच बताया है।
आयशा खान के लुक पर कमेंट कर बुरी फंसी भारती सिंह
भारती सिंह, जो अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान ‘लाफ्टर शेफ’ रियलिटी शो होस्ट कर रही थीं। उन्हें अपने मजाक के चलते आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उनका कॉमेडी करना उनके लिए ही नुकसान बन गया। दरअसल, शो में कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की टीम के साथ पहुंचे थे। इस दौरान भारती ने 23 साल की एक्ट्रेस आयशा खान के लुक और बॉडी पर कमेंट किया, जिसे सुन सेट पर मौजूद सभी लोग चौंक गए। बाद में भारती सिंह ने उनसे माफी भी मांगी।
विवाद बढ़ने से पहले भारती ने आयशा से मांगी माफी
भारती सिंह ने कहा था, ‘जब सारी हीरोइन आई न, मुझे आयशा को देखकर लगा कि कृष्णा अभिषेक कहां से आ रहा है क्योंकि ये लंबी-ऊंची है न, कृष्णा के जितनी।’ उनका ये कमेंट सुन आयशा हैरान रह गई और वो अपना पेट छिपाते हुए कपिल शर्मा से उन्हें समझाने के लिए कहती हैं। उस वक्त वहां मौजूद बाकी सभी लोग इस बात को मजाक में ले रहे थे, लेकिन कपिल ने भारती से पूछा कि क्या ये आयशा की तारीफ थी या फिर? जिसपर पारुल गुलाटी ने टीवी की कॉमेडी क्वीन से कहा, ‘आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए था’ इसके बाद भारती तुरंत हंसी-मजाक में कहती हैं, ‘अच्छा, नहीं बोलना था क्या… सॉरी, मैं प्रेग्नेंट हूं न।’
भारती सिंह क सपोर्ट में आईं ईशा सिंह
उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘भारती दी का दिल बहुत साफ है… उनके कहने का मतलब गलत नहीं होगा, लेकिन हो सकता है कुछ लोगों को वैसा लगा हो। मैंने एपिसोड नहीं देखा, मगर वो क्लिप देखी है। मुझे नहीं पता था कि वो इतनी बड़ी बात बन जाएगी। मुझे नहीं मालूम कि आयशा ने इसपर कोई रिएक्शन दिया या नहीं, लेकिन वो अच्छी लड़की है।’
ये भी पढे़ं-
अपेंडिक्स सर्जरी के बाद किरण राव अब कैसी हैं? शेयर की हेल्थ अपडेट, बोलीं- ‘मुझे डिस्चार्ज मिल गया…’
बॉलीवुड की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने बजट से कई गुना की कमाई, पाकिस्तान ने रिलीज पर लगाया था बैन
