
सीएम योगी
लखनऊ: यूपी में बढ़ती ठंड को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। भीषण शीतलहर को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। ICSE,CBSE, UP बोर्ड के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद करने के दिए निर्देश दिए गए हैं।
रैन बसेरों को लेकर ये निर्देश
सीएम योगी ने कहा, “शीत लहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण शील रहें। अधिकारी, सभी जनपदों में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, अधिकारी सभी रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें।”
यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड
गौरतलब है कि यूपी में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में इतना कोहरा है कि एक हाथ की दूरी पर भी कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस भी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा रिस्की वाहन लेकर सड़क पर निकलना होता है क्योंकि जीरो विजुएलिटी होने की वजह से हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
स्कूलों की छुट्टियां होने से बच्चों को भी सर्दी में राहत मिलेगी और जान-माल का नुकसान भी होने की आशंका कम होगी। देखना ये होगा कि जनवरी के पहले हफ्ते में मौसम सुधरता है, या फिर पहले से ज्यादा ठंड पड़ती है।
नोएडा में आज दिखा घना कोहरा
नोएडा में आज (28 दिसंबर) घना कोहरा है और जीरो विजुएलिटी है। वाहन चींटी की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। खबर लिखे जाने तक नोएडा में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है। रात में ये तापमान और भी ज्यादा गिर सकता है। इसलिए बहुत जरूरी ना हो तो नोएडा में रात में घर से निकलने से बचें।
