
प्रांजल दाहिया।
हरियाणवी सिंगर और परफॉर्मर प्रांजल दहिया इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वजह है उनके एक लाइव कॉन्सर्ट का वायरल वीडियो, जिसमें वह दर्शकों के बीच मौजूद एक व्यक्ति के अनुचित व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाती नजर आ रही हैं। इस क्लिप ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है और साथ ही प्रांजल के आत्मसम्मान और साहस की जमकर तारीफ भी हो रही है। बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट के दौरान ऑडियंस में मौजूद एक शख्स ने हद पार कर दी, जिससे प्रांजल असहज हो गईं। हालात को नजरअंदाज करने के बजाय उन्होंने बीच में ही अपना परफॉर्मेंस रोक दिया और सीधे भीड़ से बात की। यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रांजल दहिया कौन हैं?
प्रांजल दहिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। ’52 गज का दामन’ और ‘जिप्सी’ जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। इसके अलावा वह कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी मजबूत मौजूदगी है, खासतौर पर इंस्टाग्राम पर, जहां वह अपने कॉन्सर्ट्स, शूट्स और पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं। अपने करियर में प्रांजल दहिया कई हिट गानों का हिस्सा रही हैं। ‘डिमांड’, ‘सोने की तगड़ी’, ‘जिप्सी’, ’52 गज का दामन’, ‘कबूतर’, ‘जन्नत का टुकड़ा’ जैसे गानों ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई है।
यहां देखें वीडियो
कॉन्सर्ट में क्या हुआ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रांजल अचानक गाना रोकती हैं और ऑडियंस में मौजूद उस व्यक्ति को संबोधित करते हुए कहती हैं, ‘ताऊ, थारी बेटी की उम्र की हूं मैं। खुद को कंट्रोल करें।’ इसके साथ ही उन्होंने सभी से सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने की अपील भी की। उनका यह सीधा और सधा हुआ जवाब लोगों को खासा प्रभावित कर गया।
सोशल मीडिया का रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने खुलकर अपनी राय रखी। एक यूजर ने लिखा, ‘हर आर्टिस्ट सम्मान का हकदार है। पैसे लेने का मतलब यह नहीं कि कोई बदतमीजी करे। अगर कल आपकी बेटियां आर्टिस्ट बनें तो क्या आप उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार चाहेंगे?’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘उसने बिल्कुल सही कहा। परफॉर्मेंस के बावजूद इंसानियत और कॉमन सेंस होना जरूरी है। आर्टिस्ट का सम्मान करना सीखिए।’
ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को मारी किक, मजेदार फोटे संग सुपरस्टार ने बनाया पत्नी का दिन खास
आंखों देखी पर दुल्हन को नहीं हुआ यकीन, जब शादी में सुपरस्टार को ले आया दूल्हा, रिएक्शन जीत रहा दिल
