ira khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KHAN.IRA
आयरा खान।

आमिर खान की बेटी आयरा खान उन स्टारकिड्स में से हैं, जिन्होंने अब तक फिल्मों और अभिनय से दूरी बना रखी है। लेकिन, इसके बाद भी वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। आयरा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और डिप्रेशन जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात करती हैं। अब हाल ही में स्टारकिड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बढ़े वजन और बॉडी इमेज ईश्यूज के बारे में खुलकर बात की है। आयरा ने अपने वीडियो में बताया कि वह लंबे समय तक डिप्रेशन से जूझती रही हैं, जिसका उनके वजन और शरीर पर भी काफी असर हुआ है।

आयरा ने शेयर किया वीडियो

आयरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह अपने वजन पर चर्चा कर रही हैं और खान-पान को लेकर भी बात की। वीडियो में वह कहती हैं- ‘चलिए, सबसे बड़ी परेशानी को लेकर बात करते हैं। हां, मैं हूं मोटी… मैं अपनी उम्र और हाइट के हिसाब से ज्यादा मोटी हूं। मैं 2020 से अपनी बॉडी इमेज ईश्यूज और खाने के साथ अपने रिश्ते को लेकर स्ट्रगल कर रही हूं। पहले मैं डिप्रेशन में थी, इसलिए इसे लेकर बात करने में सहज नहीं थी। मुझे नहीं पता था कि ये कैसे होगा। ये दोस्तों के साथ शामिल होने की मेरी क्षमता, पति नुपुर के साथ मेरे रिश्ते, सेल्फ वर्थ, काम और हर चीज को लेकर मेरे सामने आ रहा है।’

मोटापे पर छलका आयरा का दर्द

आयरा आगे कहती हैं- ‘ये उतना ही इंटेंस है, जितना कभी डिप्रेशन में मेरी जिंदगी में दखल देता था। यही वो कारण है, जिसके चलते मैं इसके बारे में बात करना चाहती हूं। मैं उन सभी समस्याओं के बारे में बात करना चाहती हूं, जिनसे मैं जूझ रही हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे इससे हेल्प मिलेगी और मेरी सलाह है कि कमेंट सेक्शन में न जाएं, अगर जाते हैं तो अपने रिस्क पर जाएं। मैं बहुत लंबे समय से मोटी और अनफिट होने की समस्या से जूझ रही थी। मैं ओवरवेट हो गई, 2020 से मोटी हूं और इसे लेकर मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है। मुझे लगता है कि एक छोटा सा चेंज भी अच्छा होता है और इसीलिए मैंने इसके बारे में बात करने के विषय पर विचार किया। जब डिप्रेशन पर बात की थी, तब उसे लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी। लेकिन मुझे लगता है कि इसे लेकर बात करना जरूरी है। मुझे कोई ईटिंग डिसऑर्डर नहीं है और मैं कोई एक्सपर्ट भी नहीं हूं। मैं बस अपना एक्सपीरियंस साझा कर रही हूं।’

डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं आयरा खान

बता दें, आयरा एक समय पर डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं और अब वह इस पर खुलकर बात करती हैं। आयरा ने कुछ साल पहले ही इस पर खुलकर बात की थी। अब आयरा ने मोटापे और बढ़ते वजन को लेकर अपनी राय रखी है और अपने हालिया वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। कई यूजर्स ने भी आयरा के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और उनके बेबाक अंदाज की तारीफ की। इसी के साथ उन्हें बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर भी मोटिवेट किया।

ये भी पढ़ेंः सलमान खान की बर्थडे पार्टी में रितेश देशमुख की हुई बल्ले-बल्ले, एक्टर के लिए भाईजान ने खुद बनाई ये चटपटी डिश


The Raja Saab Trailer X Review: माया महल का तिलिस्म देख चौंके दर्शक, बता दिया ‘द राजा साब’ का भविष्य

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version