
पति (नीली टीशर्ट में), पत्नी और प्रेमी (हरी टीशर्ट में)
प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां 2 बच्चों की एक मां, अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई, जिसके बाद महिला के पति ने भी ऐसा कदम उठाया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
महिला के पति ने उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दी
महिला के पति ने उसे अपने प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी और थाने में समझौता कर लिया। यही नहीं, पति अपने 2 बच्चों की जिम्मेदारी भी खुद उठाने के लिए तैयार हो गया और पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
अंतू थाना क्षेत्र अंतर्गत आधारपुर ग्राम सभा के गोपालपुर की विवाहिता युवती का सेवकराय का पुरवा निवासी आलोक वर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंतू थाने में प्रेमिका के पति और प्रेमी के बीच हुए समझौता में बच्चों को पति के पास छोड़ने पर सहमति बन गई।
पत्नी अपने प्रेमी के साथ जाने को तैयार हो गई और उसके चेहरे पर अपने पति और बच्चों को छोड़ने का कोई शिकवा नजर नहीं आया। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कैमरे के सामने स्वीकार कर रही है कि वह अपने प्रेमी के साथ जाएगी और बच्चों को उसका पति संभालेगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तमाम तरह की चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग पति के त्याग को महान बता रहे हैं और पत्नी की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पत्नी ने अपने प्यार को पाने के लिए जो किया, वह सही है क्योंकि बिना मन के साथ रहने से वह जीवनभर कुंठित और परेशान रहती। हालांकि इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा परेशानी 2 छोटे बच्चों को होगी, जिन्हें पिता ने अपने पास रखने का फैसला किया है। इन बच्चों को मां का प्यार नसीब होगा या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। (इनपुट: बृजेश मिश्रा)
