रणधीर जायसवाल, एमईए के प्रवक्ता।- India TV Hindi
Image Source : MEA
रणधीर जायसवाल, एमईए के प्रवक्ता।

नई दिल्लीः ईरान में जारी अशांति और असुरक्षा के बाच भारत सरकार ने शुक्रवार को फिर अपने नागरिको्ं के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान में स्थिति बिगड़ने के बीच अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में ईरान में लगभग 9,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से अधिकांश छात्र हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए MEA ने दो-तीन सलाह जारी की हैं। भारत ने शुक्रवार से विशेष प्लेन के जरिये भारतीयों के निकासी करने की बात कही है।

क्या है ईरान में बसे भारतीयों को एमईए की सलाह

एमईए ने भारतीय नागरिकों को इस समय ईरान यात्रा न करने की सलाह दी गई है, जबकि ईरान में मौजूद भारतीयों को उपलब्ध किसी भी माध्यम से देश छोड़ने की अपील की गई है। जायसवाल ने कहा, “हम वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हमारे नागरिकों के कल्याण के लिए हम जो भी आवश्यक कदम उठाना पड़ेगा, उठाएंगे। बता दें कि ईरान में दिसंबर 2025 से शुरू हुए आर्थिक संकट से जुड़े विरोध प्रदर्शन तेज होकर पूरे देश में फैल गए हैं, जो अब शासन-विरोधी आंदोलन में बदल चुके हैं। 

ईरान के कई शहरों में लगा कर्फ्यू

इन विरोध प्रदर्शनों में हिंसा, इंटरनेट ब्लैकआउट और सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई की रिपोर्ट्स आ रही हैं। कई शहरों में कर्फ्यू और टैंक तैनाती की खबरें हैं, जबकि मौतों की संख्या हजारों में बताई जा रही है। इससे पहले MEA ने 14 जनवरी को भी ‘ट्रैवल एडवाइजरी’ जारी कर ईरान यात्रा से पूरी तरह बचने की सलाह दी और वहां मौजूद भारतीयों (छात्र, तीर्थयात्री, व्यापारी, पर्यटक) को कमर्शियल फ्लाइट्स या अन्य साधनों से तुरंत निकलने को कहा। 

24 घंटे की हेल्पलाइन

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने 24 घंटे हेल्पलाइन शुरू की है और नागरिकों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। इंटरनेट बंद होने से रजिस्ट्रेशन धीमा है, इसलिए परिवार और रिश्तेदारों की ओर से  MEA पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, MEA ने भारतीयों की निकासी की तैयारी की है। पहले चरण में तेहरान से दिल्ली के लिए स्पेशल फ्लाइट 16 जनवरी को रवाना हो सकती है, जिसमें गोलेस्तानयूनिवर्सिटी, तेहरान मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल होंगे। कई एयरलाइंस ने उड़ानें निलंबित की हैं, इसलिए चार्टर्ड फ्लाइट्स का सहारा लिया जा रहा है। भारत ईरान की स्थिति पर नजर रखते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें

UN में भारत ने फिर पाकिस्तान को जमकर रगड़ा, कश्मीर मुद्दे पर निकली शहबाज-मुनीर के एजेंडे की हवा


 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version