2016,nostalgia,social media,Snapchat filters,TikTok,2026 is the new 2016, viral news, india tv - India TV Hindi
Image Source : IG
यूजर्स शेयर कर रहे फोटो।

Viral News: 2026 के पहले दो हफ्तों में सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड शुरू हो गया है। इसमें सोशल मीडिया यूजर्स उत्साहपूर्वक अपने दस साल पुराने रूप को फिर से देख रहे हैं। धुंधली आईफोन तस्वीरों से लेकर बार-बार इस्तेमाल किए गए स्नैपचैट फिल्टर तक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक की टाइमलाइनें लो-फाई थ्रोबैक तस्वीरों से भर गई हैं, जिन पर एक सरल सी लाइन लिखी है— ‘2026 ही नया 2016 है।’ 

सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो कर रहे यूजर्स 

हाल ही में इंटरनेट पर स्नैपचैट पर डॉग वाले फिल्टर और कम रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो दिखाई दे रहे हैं। जो साफ तौर पर पुराने लगते हैं। कई क्रिएटर्स अपने डिजिटल आर्काइव से 2016 की तस्वीरें और क्लिप्स निकाल रहे हैं और उन्हें अक्सर कैरोसेल रीकैप या उस समय के लोकप्रिय संगीत के साथ छोटे वीडियो के रूप में शेयर कर रहे हैं। यह ट्रेंड उन यूजर्स को खूब पसंद आया है जो 2016 को अपने जीवन का एक सरल और चिंतामुक्त दौर मानते हैं। 

क्या है इस ट्रेंड का मतलब 

इस ट्रेंड में कई पोस्ट में कैप्शन के माध्यम से बताया जाता है कि उस समय पोस्ट बनाने वाला व्यक्ति भावनात्मक या पेशेवर रूप से किस स्थिति में था, जबकि अन्य पोस्ट पुराने फिल्टर और फैशन विकल्पों के हास्य पर आधारित होती हैं। इन पोस्ट के साथ अक्सर 2010 के दशक के ट्रेंडिंग गाने भी होते हैं। 

सेलिब्रिटीज भी ट्रेंड में शामिल 

सेलेब्रिटीज और कलाकारों ने भी इस ट्रेंड को अपनाया है। इसमें उन्होंने अपने पुरानी फोटो फैंस के साथ शेयर किया है। गायक-गीतकार खालिद ने 2016 की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में सिर्फ “2016” कैप्शन लिखा। इन तस्वीरों में उन्हें हाई स्कूल से ग्रेजुएशन करते हुए, दोस्तों के साथ खेल आयोजनों में भाग लेते हुए और फोटोशूट करवाते हुए दिखाया गया है।

कलाकार चार्ली पुथ ने सेलेना गोमेज़ के साथ अपने 2016 के हिट गाने “वी डोंट टॉक एनीमोर” पर लिप सिंक करते हुए अपना एक फ़िल्टर किया हुआ वीडियो शेयर किया। 

कुछ अन्य लोगों ने पुरानी तस्वीरें पोस्ट किए बिना ही इसमें भाग लिया है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें –


Video: शख्स ने मनाया Cook का 70वां बर्थडे, दिल छू लेगा ये वीडियो; यूजर्स ने भी जमकर लुटाया प्यार 

कभी सोचा है टूथब्रश के ब्रिसल्स में 2 रंग क्यों होते हैं, जवाब सुनकर हक्के-बक्के रह जाएंगे;; चाहे तो शर्त लगा लें

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version