U19 World Cup 2026- India TV Hindi
Image Source : @ZIMCRICKETV
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

ICC U19 World Cup 2026: ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में 22 जनवरी का दिन कई मायनों में चौंकाने वाला साबित हुआ। इस दिन खेले गए तीनों ग्रुप मुकाबलों के नतीजे सामने आए, लेकिन इनमें से एक मैच ने पूरे टूर्नामेंट की तस्वीर ही बदल दी। एक ऐसी टीम सुपर-6 में पहुंच गई, जिसने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं जीता, जबकि दूसरी टीम क्वालिफिकेशन की दहलीज पर आकर बाहर हो गई।

दरअसल, ग्रुप-C का आखिरी लीग मुकाबला हरारे में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली। हैरानी की बात यह रही कि हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने भी अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर लिया। यह जिम्बाब्वे की ग्रुप स्टेज में दूसरी हार थी, लेकिन इसके बावजूद वह बिना कोई मैच जीते सुपर-6 में पहुंच गया।

जिम्बाब्वे ने अब तक नहीं जीता एक भी मैच

जिम्बाब्वे का टूर्नामेंट सफर भी बेहद अजीब रहा। उसका पहला मुकाबला 15 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसके बाद जिम्बाब्वे को दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड से 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने भी उसे मात दी, फिर भी नेट रन रेट के खेल ने जिम्बाब्वे के लिए सुपर-6 का दरवाजा खोल दिया और स्कॉटलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

पाकिस्तान के हाथों मिली 8 विकेट से हार

ग्रुप-C में इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड को शामिल किया गया था। इंग्लैंड ने अपने सभी मुकाबले जीतकर टॉप पर रहते हुए पहले ही क्वालिफाई कर लिया था। वहीं, पाकिस्तान ने इंग्लैंड से शुरुआती हार के बाद स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को हराकर सुपर-6 में जगह बना ली। असली टक्कर जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच थी, जिनके नेट रन रेट में बेहद कम अंतर था। हरारे में खेले गए निर्णायक मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम 35.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 26.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अगर पाकिस्तान 25.2 ओवर से पहले जीत दर्ज कर लेता, तो स्कॉटलैंड सुपर-6 में पहुंच जाता। लेकिन पाकिस्तान की पारी 26.2 ओवर तक खिंचने से जिम्बाब्वे को नेट रन रेट के आधार पर फायदा मिल गया और उसने बिना जीत के ही अगले राउंड में एंट्री कर ली।

3 टीमें अब तक हो चुकी हैं बाहर

इस दिन टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम जापान रही। जापान को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जो उसकी लगातार तीसरी हार थी। इसी के साथ एक ही दिन में स्कॉटलैंड और जापान दोनों टीमों का ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 से बोरिया-बिस्तर बंध गया। इससे पहले तंजानिया की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। गौरतलब है कि ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर-6 में जगह बनाएंगी। वहीं, सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीमें बाहर हो जाएंगी। हालांकि, जो टीमें सुपर-6 में नहीं पहुंच पाएंगी, वो 13वें से 16वें स्थान के प्ले-ऑफ राउंड में खेलेंगी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version