Palash Muchchal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@PALASH_MUCHHAL
पलाश मुच्छल

मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक 34 वर्षीय अभिनेता और निर्माता ने संगीतकार और फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस मामले में अभी तक कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज नहीं की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी विज्ञान माने ने मंगलवार को सांगली के पुलिस अधीक्षक को मुच्छल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एक आवेदन सौंपा।

निवेश का दिया था प्रस्ताव

शिकायत के अनुसार, मुच्छल 5 दिसंबर, 2023 को सांगली में माने से मिले थे। जब माने ने फिल्म निर्माण में निवेश करने में रुचि दिखाई, तो मुच्छल ने उन्हें अपनी आगामी परियोजना ‘नजारिया’ में निर्माता के रूप में निवेश करने का प्रस्ताव दिया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद, माने 25 लाख रुपये के निवेश पर 12 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं। मुच्छल ने उन्हें यह भी बताया और फिल्म में एक भूमिका की पेशकश भी की।

40 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का लगा आरोप

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि इसके बाद दोनों की दो बार मुलाकात हुई और आरोप है कि मार्च 2025 तक माने ने मुच्छल को कुल 40 लाख रुपये दिए थे। हालांकि, परियोजना पूरी नहीं हुई, इसलिए माने ने अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन कथित तौर पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सांगली पुलिस से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रारंभिक जांच कर रही है।

सगाई को लेकर बटोरी थी सुर्खियां

बता दें कि म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल बीते दिनों अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में रहे थे। पलाश बीते कुछ दिनों पहले भारती क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंदाना के साथ शादी करने वाले थे। दोनों ने सगाई भी कर ली थी। लेकिन शादी से ठीक पहले ही दोनों के रिश्ते का अंत हो गया और दोनों ने शादी तोड़ दी। शादी के समय दोनों खूब सुर्खियां बटोरते रहे थे। 

ये भी पढ़ें- ऑस्कर 2026 रेस से बाहर हुई होमबाउंड, क्या बोले करण जौहर? स्टार्स ने भी जताई निराशा

मर्दानी 3 से पहले देख डालें रानी मुखर्जी की ये 3 फिल्में, 1 ने तो उड़ा दिए थे लोगों के होश, दिल में उतर गई थी कहानी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version