
सेशन कैंसिल करने की वजह से हो गई लड़ाई
मुंबई के वडाला इलाके से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक महिला को बुकिंग कैंसिल करना भारी पड़ गया। महिला ने अर्बन कंपनी से एक मसाज थैरेपिस्ट की बुकिंग की और जब वो महिला घर पर आई तो एक कारण से महिला ने बुकिंग कैंसिल कर दी। इसके बाद दोनों के बीच में झगड़ा हो गया। महिला ने उस थैरेपिस्ट पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आइए आपको यह मामला शुरु से लेकर अंत तक बताते हैं और साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि वीडियो जो सामने आया है, उसमें क्या दिखा।
महिला को बुकिंग कैंसिल करना पड़ा भारी
एक 46 वर्षीय महिला जो वडाला में अपने बेटे के साथ रहती है। उन्होंने फ्रोजन शोल्डर की समस्या के इलाज के लिए Urban Company के माध्यम से मसाज सर्विस बुक की थी। महिला की तरफ से तय किए समय पर एक महिला थैरेपिस्ट उनके घर पहुंची मगर उसके आने के तरीके और बड़े मसाज बेड को लेकर पीड़िता असहज हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद जब उन्होंने सेशन कैंसिल करने और रिफंड की प्रक्रिया शुरू तो इससे थैरेपिस्ट नाराज हो गई और उसके साथ गाली-गलौज करने लगी। उन्होंने आगे कहा कि थैरेपिस्ट ने उनके बाल खींचे, चेहरे पर मुक्के मारे, खरोंचें डाली और उन्हें जमीन पर धक्का दिया। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए बेटे के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।
सामने आए वीडियो में क्या दिखा?
इस मामले में जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखता है कि पीड़िता जिसने बुकिंग की थी, वो थैरेपिस्ट को जाने के लिए बोल रही है और उसका बैग उठाकर बाहर ले जा रही है। तभी थैरेपिस्ट अपना बैग उससे छीनती है। इसके बाद बाहर जाने की बात पर थैरेपिस्ट उस महिला को धक्का देती है जिसके बाद लड़ाई शुरू हो जाती है। दोनों एक दूसरे से लड़ते दिखते हैं जिसमें थैरेपिस्ट महिला के बाल खींचते दिखती है। कुछ देर के लिए वीडियो में कुछ दिखना बंद हो जाता है। वीडियो में आगे दिखता है कि थैरेपिस्ट ने उस महिला के बाल पकड़े हुए हैं। जो लड़का वीडियो बना रहा है वो बोलता है कि ये पागल औरत है, मेरे घर में घुस गई और मेरी मां को मारना शुरू कर दिया। वो पुलिस को बुलाने की धमकी भी देता है।
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के दौरान पीड़िता ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर कॉल किया मगर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक आरोपी थैरेपिस्ट वहां से जा चुकी थी। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ऐप में आरोपी के नाम और पहचान को लेकर कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी, जिसे बाद में ठीक किया गया। फिलहाल इस पूरे मामले में मुंबई की वडाला पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-
सिक्किम पुलिस की सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ, Video देखकर जानें ऐसा क्या किया
ये दोनों बाघ तो जिगरी यार निकले…, जंगल में जमकर कर रहे हैं मस्ती, आप भी देखें Video
