वर्दी में भोजपुरी गाने पर किया डांस। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
वर्दी में भोजपुरी गाने पर किया डांस।

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो होमगार्ड कैंप से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद होमगार्ड विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में वर्दी पहने महिला गृह रक्षक कर्मी भोजपुरी गानों पर उत्साह के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा जिले के बरियाही स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण संस्थान का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2026 को बरियाही प्रशिक्षण संस्थान होमगार्ड में परेड का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 189 महिला होमगार्ड जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसी दौरान वर्दी में महिला जवानों द्वारा डांस किए जाने का वीडियो सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि वर्दीधारी महिला होमगार्ड जवान डांस कर रही हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग मोबाइल से उनका वीडियो बना रहे हैं। 

अधिकारियों ने वीडियो का लिया संज्ञान

वहीं अब वीडियो के वायरल होते ही विभागीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। इस संबंध में सहरसा होमगार्ड के कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला होमगार्ड कर्मियों से शो-कॉज नोटिस के जरिए स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्दी में इस तरह का आचरण विभागीय नियमों के विरुद्ध है और जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिला जवानों से मांगा स्पष्टीकरण

कमांडेंट ने यह भी बताया कि मामले में ट्रेनर नवीन कुमार और जय प्रकाश यादव की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं। दोनों को भविष्य में ट्रेनर नहीं बनाए जाने की अनुशंसा विभाग को भेज दी गई है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में वर्दीधारी कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल वायरल वीडियो में शामिल महिला जवानों की पहचान नहीं हो सकी है। विभागीय जांच जारी है और स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। (इनपुट- संजीव कुमार)

यह भी पढ़ें-

Indian Train Facts: इस एक शख्स के कारण आज ट्रेनों में लगे हैं टॉयलेट, बड़ी दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी

दुनिया का वो फल जिसे फ्लाइट में ले जाना है मना, जान लीजिए नाम और कारण वरना बाद में पछताएंगे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version