Samajwadi party- India TV Hindi
Image Source : REPORTR INPUT
समाजवादी पार्टी का कैलेंडर जारी

लखनऊ: अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का 2026 का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में कार्यकर्ताओं को हर महीने अलग-अलग टास्क दिए गए हैं। राजनीतिक हलकों में यह माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का यह नया कैलेंडर दरअसल 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए एक ‘ब्लूप्रिंट’ है। इसमें तकनीक और जमीन जीरो के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश साफ नजर आ रही है।

संवाद करने और डायरी रखने की सलाह

अखिलेश ने “सर्वधर्म-सर्वजन -सर्वहित को समर्पित PDA की राजनीति” 2026 जारी किया है। इस कैलेंडर में अखिलेश यादव ने हर महीने अपने कार्यकर्ताओं को अलग अलग टास्क दिए हैं। जनवरी के पेज पर अखिलेश यादव की तरफ से लिखा गया है कि “संवाद के पुल को बहुत मजबूत करना है।” अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं नेताओं को छोटे-छोटे संवाद करने को कहा है। साथ में डायरी रखने की सलाह दी है। डायरी में महिलाओं,युवाओं,बुजुर्गों के सुझाव नोट करने को कहा है।

एक भी वोट छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा

फरवरी महीने के टास्क में कार्यकर्ताओं और नेताओं को सभी वोटरों के खासतौर से पीडीए वोटरों का, नाम चेक करने को कहा है। कैलेंडर में अखिलेश ने लिखा है कि “एक भी वोट छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा” मार्च में दिसम्बर तक हर विधानसभा में एक हज़ार सक्रिय कार्यकर्ता और दस हज़ार हमदर्द साथियों को समाजवादी पार्टी से जोड़ना का लक्ष्य दिया गया है।

मुंशी प्रेमचंद की कहानियां पढ़ने का सुझाव

जुलाई महीने में कैलेंडर में मुंशी प्रेमचंद की तस्वीर है। इस महीने अखिलेश ने मुंशी प्रेमचंद की लिखी ईदगाह,पंच परमेश्वर,ठाकुर का कुंआ,सदगति कहानियां पढ़ने को कहा है। अक्टूबर में अखिलेश यादव ने  लिखा है” उत्तर प्रदेश में चुनाव आ रहै है,ये दिन हर तरह के आपसी भेद,शिकायतों,ईगो को भूलकर जूझ जाने का है,याद रखिये..पार्टी है तो सबकुछ है।”

गांव-गांव में कैलेंडर पहुंचाने की योजना

नवम्बर में सबको लखनऊ में पार्टी आफिस में नहीं गांव, मुहल्ले,वार्ड,क्षेत्र में रहने को कहा गया है। समाजवादी पार्टी की योजना इस कैलेंडर को यूपी में गांव-गांव पहुंचाने की है। अखिलेश यादव ने 2012 में यूपी में बहुमत की सरकार बनाई थी लेकिन अखिलेश 2017 का विधान सभा चुनाव हार गए और 2022 में भी अखिलेश मुख्यमंत्री नहीं बन पाए ।अब 2027 में यूपी में विधान सभा चुनाव है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी के नेता,कार्यकर्ता अखिलेश यादव के दिए गए टास्क को कितना पूरा करते हैं ।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version