
2025 की महाफ्लॉप फिल्म
साल 2025 में ‘धुरंधर’ और ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं और कुछ ऐसी फिल्में भी आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर नाकामी के रिकॉर्ड बना डाले। इनमें कई बड़े बजट की फिल्मों के नाम भी शामिल हैं, जिन पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया और बदले में निराशा हाथ लगी। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे बनाने में तो मेकर्स ने 70 करोड़ की भारी-भरकम रकम खर्च कर दी, लेकिन बदले में ये मेगा बजट फिल्म 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई और हैरानी की बात तो ये है कि 6 ही दिन में इसे सिनेमाघर से उतार भी दिया गया और मेकर्स को इस बिग बजट फिल्म के चलते अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा।
मेकर्स को उठाना पड़ा भारी नुकसान
साल 2025 के जाते-जाते सिनेमाघरों में ‘वृषभ’ नाम की फिल्म रिलीज हुई, जिसमें मोहनलाल जैसे सुपरस्टार लीड रोल में थे। लेकिन, मोहनलाल की मौजूदगी भी इस फिल्म को सफलता का मुंह नहीं दिखा पाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह डूब गई। मलयालम भाषा की ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में थे। फिल्म को मलयालम सिनेमा के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेट्क्स में गिना जा रहा था, जिसने मेकर्स को काफी निराश किया।
मोहनलाल भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए
‘L2: एम्पुरान’ की जबरदस्त सफलता के बाद मोहनलाल की ये फिल्म आ रही थी, ऐसे में न सिर्फ मेकर्स या अभिनेता को बल्कि दर्शकों को भी इससे खासी उम्मीदें थीं। लेकिन, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने दर्शकों को बुरी तरह निराश किया। पहले दिन ‘वृषभ’ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60 लाख का ही कलेक्शन कर पाई और विदेशों में भी इसे कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। दूसरे दिन फिल्म की कमाई और गिर गई और फिर वीकेंड पर भी ये कोई कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म रिलीज के 6 दिन में सिर्फ 2.20 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई।
बजट से 97 फीसदी कम रहा कलेक्शन
फिल्म वर्ल्डवाइड 2.20 करोड़ का कलेक्शन कर पाई, जो इसके बजट से 97 फीसदी कम था। फिल्म का घाटा देखने के बाद पहले मंडे के बाद ही इसे सिनेमाघरों से हटा दिया गया। यानी 1 हफ्ता भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं टिक पाई। फिल्म की कहानी नंदा किशोर ने लिखी थी और उन्होंने ही निर्देशन की कमान भी संभाली थी। फिल्म में मोहनलाल डबल रोल में हैं। दो अलग-अलग समय की कहानी कहती इस फिल्म में एक मध्यकालीन राजा और आधुनिक जमाने के बिजनेसमैन की कहानी है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई।
ये भी पढ़ेंः ‘मेरी बेटी भी यहां…’ चिरंजीवी ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर दिया बयान, ऐसा क्या कहा जो छिड़ गई नई बहस
Anupamaa पर मंडराए मौत के बादल, नए किरदार से कहानी में आएगा ट्विस्ट, अपकमिंग एपिसोड को लेकर मची हलचल
