jyoti waghmare and ganesh naik- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT/PTI
शिवसेना नेता ज्योति वाघमारे और महाराष्ट्र के मंत्री गणेश नाइक।

बीजेपी के नेता और महाराष्ट्र के वन मंत्री गणेश नाइक ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने अगर इजाजत दी तो हम शिवसेना प्रमुख का अस्तित्व खत्म कर सकते हैं। गणेश नाइक ने कहा, ”बीजेपी ने अगर आज भी हमें इजाजत दी तो हम इनका (एकनाथ शिंदें) का नामो निशान मिटा देंगे। भाजपा अनुशासन से चलने वाला राजनीतिक दल है इसीलिए हम वरिष्ठों के आदेशों का पालन करते हैं। कार्यकर्ताओं को कई बातें स्वीकार न होने के बावजूद उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के आदश पालन किया है।”

‘शिंदे का नामोनिशान मिटाने वाला माई का लाल अभी पैदा नहीं हुआ’

इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, शिंदे शिवसेना की प्रवक्ता और नेता ज्योति वाघमारे ने कहा कि एकनाथ शिंदे साहब का नामोनिशान मिटाने वाला ‘माई का लाल’ अभी पैदा होना बाकी है। नाइक को निशाना बनाते हुए ज्योति वाघमारे ने कहा, ”गणेश नाईक, खबरदार! इसके बाद अगर आपने एकनाथ शिंदे साहब के बारे में एक शब्द भी बोला, तो आपकी बची-कुची इज्जत की धज्जियां उड़ जाएंगी। अरे, आप हमारा नामोनिशान क्या मिटाएंगे? उससे पहले अपना चरित्र साफ कीजिये और एकनाथ शिंदे साहब का नामोनिशान मिटाने वाला ‘माई का लाल’ अभी पैदा होना बाकी है।”

‘नाईक के सारे काले धंधे बाहर निकाले बिना चुप नहीं बैठेंगे’

शिवसेना नेता ने कहा, ”गणेश नाईक, औकात में रहिये। आपकी प्रसिद्धि तो सिर्फ पार्टी, कपड़े और बीवियां बार-बार बदलने के लिए है। अरे, जिनके ऊपर बलात्कार के मामले दर्ज हैं, जिनके ऊपर छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं, जो अपने खुद के बेटे को पितृत्व का नाम नहीं दे सकते, उन्हें हमारे बारे में बोलना ही नहीं चाहिए। जिनके सिर्फ रात के खेल चलते हैं, वो राजनीति के ‘अन्ना नाईक’ यानी गणेश नाईक हैं। और ऐसे इस नाईक के सारे काले धंधे बाहर निकाले बिना हम चुप नहीं बैठेंगे।”

ज्योति वाघमारे ने गणेश नाइक को दिया करारा जवाब

आगे उन्होंने कहा, ”हाल ही में गणेश नाईक का एक ही धंधा हो गया है- रोज उठना और एकनाथ शिंदे साहब पर भोंकना। लेकिन याद रखिये, ‘हाथी चले बाज़ार, कुत्ते भोंके हज़ार’। मुझे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से भी कहना है कि जल्द से जल्द राजनीति के इस ‘भटके कुत्ते’ की राजनीतिक नसबंदी कीजिए। नहीं तो, भले ही हम ‘महायुति’ (गठबंधन) में हों, फिर भी इस पागल कुत्ते को नगर निगम (म्युनिसिपलिटी) की गाड़ी में डालकर उसका बंदोबस्त कैसे करना है, यह इन ‘लाड़ली बहनों’ को अच्छी तरह पता है।”

यह भी पढ़ें-

‘संजय राउत दिन मे सपना देखना बंद कर दें, 2047 तक BJP…’, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान

महाराष्ट्र: ‘लातूर में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार का हुआ अपहरण’, जिला पार्टी अध्यक्ष का चौंकाने वाला दावा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version