
Breaking News
तेहरानः अमेरिका से जारी सैन्य तनाव के बीच ईरान के दक्षिणी बंदरगाह बंदर अब्बास पर बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है। रिहाईशी इमारतों को भी इस धमाके में नुकसान पहुंचने की खबरें सामने आ रही हैं। यह धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी सेना ने ईरान को चारों तरफ से घेर रखा है और उस पर पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से हमले की धमकियां दी जा रही हैं।
ब्लास्ट के बाद ढही इमारत
यह धमाका ईरान के खाड़ी तट पर स्थित बंदर अब्बास शहर में शनिवार को एक इमारत में हुआ। ईरान की राज्य मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि विस्फोट का कारण अभी तक अज्ञात है। राज्य टेलीविजन ने बताया कि विस्फोट मोअल्लेम बुलेवार्ड क्षेत्र में एक आठ मंजिला इमारत में हुआ, जिसमें दो मंजिलें पूरी तरह नष्ट हो गईं, कई वाहन और दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। बचाव और अग्निशमन टीमें मौके पर पहुंचीं और सहायता प्रदान कर रही हैं। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने होर्मोजगान प्रांत के संकट प्रबंधन निदेशक मेहरदाद हसनजादेह के हवाले से कहा कि विस्फोट का कारण जांच के अधीन है। उन्होंने कहा, “घटना में घायल लोगों को आपातकालीन सेवाओं द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है,” लेकिन किसी मौत की सूचना नहीं दी।
