
तेज प्रताप यादव
बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप पर सरकारी बंगले से पंखा, एसी और बल्ब चोरी करने का आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव का सरकारी बंगला मंत्री लखेंद्र पासवान को अलॉट किया गया है। लखेंद्र पासवान जब बंगले में पहुंचे तो उन्होंने तेज प्रताप पर गंभीर आरोप लगाए। लखेंद्र पासवान ने कहा कि बंगले से पंखे, एसी, बल्ब गायब हैं। छत भी डैमेज है। लखेंद्र पासवान ने कहा कि उन्होंने भवन निर्माण विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपना सरकारी बंगला खाली किया था, क्योंकि वे महुआ विधानसभा चुनाव हार गए थे और उन्हें पटना के 26 एम स्टैंड रोड पर बने बंगले को खाली करने का नोटिस मिला था।
लखेंद्र पासवान ने क्या आरोप लगाए?
तेज प्रताप ने जब पटना के 26 एम स्टैंड रोड पर बने बंगले को खाली कर दिया तो यह बंगला नीतीश कुमार सरकार में मंत्री लखेंद्र पासवान को अलॉट किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगले की हालत खराब है और वहां से कई सामान गायब हैं, जिसमें पंखा, कुर्सी, सोफा, एसी, बल्ब तक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि छत डैमेज है, गेट के लैच तोड़े गए हैं और बंगला खंडहर जैसा हो गया है।
तेजस्वी पर भी लगे थे आरोप
साल 2024 में तेजस्वी यादव पर भी ऐसे आरोप लगे थे। बीजेपी ने डिप्टी सीएम बंगले से एसी, सोफा, टैप्स आदि गायब करने का आरोप लगाया था, लेकिन आरजेडी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। जेडीयू ने भी तेजस्वी को क्लीन चिट दी थी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी नल की टोटी चोरी करने के आरोप लगे थे। समाजवादी पार्टी भी हमेशा से इन आरोपों को नकारती रही है। तेज प्रताप पर लगे आरोप सियासी हमला ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें-
NEET छात्रा की मौत का मामला, बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश, सम्राट चौधरी ने दी जानकारी
बिहार: बेटा नहीं होने पर की पत्नी की हत्या, चेहरा भी कुचला, फिर बोरे में शव भरकर नाले में फेंका
