कॉन्फिडेंस ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
कॉन्फिडेंस ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय

 कर्नाटक: कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सी.जे. रॉय ने शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित अपने कार्यालय में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उनकी कंपनियों पर चल रही छापेमारी के सिलसिले में आयकर विभाग की पूछताछ के कुछ ही क्षण बाद घटी थी। सीजे रॉय ने अपनी सुसाइड से पहले अपने सहयोगियों से कहा था कि वह अपनी मां से बात करना चाहते हैं। सीजे रॉय की सुसाइड की यह घटना तब हुई जब आयकर विभाग के अधिकारी उनसे पहले की तलाशी में जब्त किए गए दस्तावेजों के बारे में पूछताछ कर रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बोरिंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अरविंद एमएन ने रॉय के पोस्टमार्टम के बारे में बताया, “व्यापारी सीजे रॉय की मौत गोली लगने से हुई, जिसने उनकी छाती में प्रवेश किया, हृदय और फेफड़ों को चीर दिया और पीठ से बाहर निकल गई। हम फिलहाल औपचारिक रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

मौत से पहले अपनी मां से बात करना चाहते थे रॉय

शुक्रवार को, कॉन्फिडेंट ग्रुप के प्रबंध निदेशक टीए जोसेफ, रॉय के साथ लैंगफोर्ड रोड स्थित कंपनी के कार्यालय गए ताकि रॉय आईटी अधिकारियों को अपना बयान दे सकें। कार्यालय पहुंचने के बाद, रॉय कथित तौर पर अपने केबिन में चले गए। जोसेफ के अनुसार, रॉय ने बाद में कहा कि वह अपनी माँ से बात करना चाहते हैं। जोसेफ केबिन से बाहर निकले, और कुछ ही देर बाद, सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि रॉय ने उन्हें किसी को भी अंदर न जाने देने का निर्देश दिया है।

जोसेफ ने बताया, बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब रॉय ने कोई जवाब नहीं दिया, तो कर्मचारियों को एहसास हुआ कि केबिन का दरवाजा अंदर से बंद है। इसके बाद दरवाजा तोड़कर खोला गया। रॉय अपनी कुर्सी पर बैठे मिले, उनकी कमीज पर खून के धब्बे थे और वे कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे।

आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही थी पूछताछ

आयकर विभाग ने रॉय से जुड़ी कंपनियों पर पहली बार दिसंबर के पहले सप्ताह में छापेमारी की थी। पिछले कुछ दिनों से आयकर अधिकारी उनसे जब्त किए गए दस्तावेजों के बारे में पूछताछ कर रहे थे और स्पष्टीकरण मांग रहे थे। आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान कथित तौर पर यह खुलासा हुआ कि कॉन्फिडेंस ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय के पास उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक की संपत्ति थी।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version