ECI, ECI Press Conference- India TV Hindi

Image Source : PTI FILE
चुनाव आयोग आज दोपहर 2:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग बुधवार को दोपहर 2:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग त्रिपुरा मेघालय और नागालैंड में चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। नॉर्थ ईस्ट के इन 3 राज्यों में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। इस बार त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों पर लोगों की खास नजर रहने वाली है क्योंकि पिछले चुनावों में बीजेपी ने लंबे समय से सत्ता में रही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को हटाकर अपना परचम लहराया था।

त्रिपुरा में 2018 में बीजेपी ने दर्ज की थी बड़ी जीत


पूर्वोत्तर के जिन 3 राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें सबसे बड़ा सूबा त्रिपुरा है। त्रिपुरा में बीजेपी के नेतृत्व में एक गठबंधन सरकार है। 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था, और विप्लव कुमार देव के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। बाद में 15 मई 2022 को बीजेपी ने माणिक साहा को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया। त्रिपुरा में सत्तारुढ़ गठबंधन में इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (Indigenous People’s Front of Tripura) और बीजेपी शामिल हैं।

मेघालय और नागालैंड में भी सरकार में शामिल है BJP

चुनाव आयोग आज मेघालय में भी चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा। 60 सदस्यों वाली मेघालय विधानसभा में कोनराड संगमा के नेतृत्व में नेशनल पीपुल्स पार्टी की गठबंधन सरकार है। इस गठबंधन सरकार में यूनाइटेड डेमोक्रिेटक पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और भारतीय जनता पार्टी शामिल है। वहीं, नागालैंड की बात करें तो 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में NDPP ने 60 में से 18 सीटें जीती थीं, और 12 सीटें जीतने वाली बीजेपी की मदद से गठबंधन सरकार बनाई थी। उन चुनावों के बाद NDPP के नेता नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री बने थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version