बिलावल पर बवालः पाक विदेश मंत्री भुट्टो के भारत आने पर पाकिस्तान में हाहाकार, इमरान खान को लगा बड़ा झ- India TV Hindi

Image Source : AP
बिलावल पर बवालः पाक विदेश मंत्री भुट्टो के भारत आने पर पाकिस्तान में हाहाकार, इमरान खान को लगा बड़ा झटका

Bilawal Bhutto: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो एससीओ समिट में भाग लेने के लिए भारत के गोवा पहुंच चुके हैं। लेकिन बिलावल की भारत यात्रा को लेकर पाकिस्तान में बवाल हो रहा है। पाकिस्तान में एक पक्ष जहां उनकी भारत यात्रा पर उन्हें कोस रहा है, तो वहीं दूसरा पक्ष बिलावल के भारत जाने का समर्थन भी कर रहा है।

बिलावल की भारत यात्रा पर इमरान खान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इमरान खान को ही बिलावल की यात्रा से झटका लग गया है। उनकी पार्टी में ही बिलावल की यात्रा को लेकर दो फाड़ हे गई है। इमरान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ पार्टी का एक पक्ष बिलावल की यात्रा पर उन्हें कोस रहा है, वहीं दूसरा पक्ष उनकी भारत यात्रा का समर्थन कर रहा है। 

फवाद खान ने उगला जहर, बिलावल की यात्रा पर उन्हें कोसा

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता और इमरान खान के करीबी नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट करके पीएम मोदी के खिलाफ जहां जहर उगला है, वहीं दूसरी ओर फवाद ने आरोप लगाया कि बिलावल की यह यात्रा कश्‍मीरियों और भारत के मुसलमानों का अपमान है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान की विदेश नीति मर गई है। फवाद चौधरी जहां बिलावल की भारत यात्रा पर नाराज हैं, वहीं उनकी ही पार्टी के नेता और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा का समर्थन किया है। फवाद चौधरी ने ट्वीट करके कहा कि ‘मैं बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा की कड़ी निंदा करता हूं। यह भागीदारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती थी।‘ 

शाह महमूद कुरैशी ने बिलावल की यात्रा का किया समर्थन

इमरान के विदेश मंत्री रह चुके कुरैशी ने कहा कि पाकिस्‍तान एससीओ का सदस्‍य है और बिलावल की भारत यात्रा में कोई हर्ज नहीं है। हमें एससीओ का इस्‍तेमाल क्षेत्र की बेहतरी के लिए इस्‍तेमाल करना चाहिए। उधर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर पहुंचे। वे यहां एससीओ समिट में भाग लेने के लिए गोवा आए। बिलावल भुट्टो का स्वागत भारत में यानी ‘पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान रीजन‘के ज्वाइंट सेक्रेटरी जेपी सिंह ने किया। बिलावल भारत पहुंचने के बाद सीधा एयरपोर्ट से ताज एक्सोटिका होटल पहुंचे। भारत आने से पहले बिलावल ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ‘एक महत्वपूर्ण फोरम है। लिहाजा वो इससे अटैंड करने के लिए भारत आए हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version