roasted turmeric for sun tanning- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
roasted turmeric for sun tanning

जून के महीने में चिलचिलाती धूप से स्किन खराब होने लगती है। ज्यादा समय तक धूप में रहने से टैनिंग की समस्या भी होती है, जिसके कारण त्वचा बेजान दिखती है। अगर आप भी सन टैनिंग के उपाय ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपको भुनी हुई हल्दी का इस्तेमाल बताने वाले हैं जिससे आपकी सन टैनिंग गायब हो सकती है। हल्दी से न सिर्फ टैनिंग दूर होगी बल्कि इसे लगाने से आपकी स्किन में जान (roasted turmeric benefits for skin) भी आएगी। आइए जानते हैं भुनी हुई हल्दी बनाने और इसे स्किन पर लगाने का तरीका।

चेहरे पर भुनी हुई हल्दी का इस्तेमाल (roasted turmeric uses)

रोस्टेड हल्दी बनाने का तरीका

  1. एक भारी पैन या तवे को गैस पर धीमी आंच पर चढ़ाएं।
  2. इस पैन में जरूरत के अनुसार हल्दी डालें।
  3. अब हल्दी को चलाते हुए भूनें।
  4. हल्दी को तब तक भूनें जब तक कि इसमें से खुशबू न आने लगे और इसका कलर डार्क न हो जाए।
  5. अब हल्दी को एक कटोरी में निकाल कर ठंडा करें।

सन टैनिंग हटाने के लिए भुनी हुई हल्दी का स्क्रब

भुनी हुई हल्दी का स्क्रब बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी डालें, अब इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें 1 चम्मच दही डालें और एक बार फिर अच्छे से मिक्स करें। आपका हल्दी वाला स्क्रब तैयार है। इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद दूध लें और इसकी मदद से रगड़ते हुए पेस्ट को स्किन से साफ करें। आपको पहली बार में ही इस पेस्ट का असर स्किन पर दिखने लगेगा। हल्दी के इस पेस्ट के चेहरे पर ग्लो भी आता है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए त्वचा को करें अंदर से डिटॉक्स, पिएं ये 3 Detox Drinks

धूप से झुलसी त्वचा पर लगाएं एलोवेरा, सनबर्न और टैनिंग को कम करने में है मददगार

इस हार्मोन के कारण पत्तों की तरह झड़ सकते हैं आपके बाल, जड़ों से कर देते हैं बालों को कमजोर

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version