Kushi, Dream Girl 2- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
बॉक्स ऑफिस पर कुशी का तूफान

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘कुशी’ 1 सितंबर को रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिव्यू देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ‘ड्रीम गर्ल 2’ से ज्यादा दिखीं। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन भी काफी अच्छी कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के अनुसार, कुशी ने दूसरे दिन 10 करोड़ की कमाई हासिल की है, जबकि पहले दिन फिल्म ने 15.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 25.25 करोड़ हो गया है, जिसके बाद विजय देवरकोंडा की पांच साल बाद पहली हिट इस फिल्म को कहा जा सकता है। जबकि समांथा रुथ प्रभु के लिए उनकी पिछली फिल्म शाकुंतलम के फ्लॉप होने के बाद यह अच्छी खबर साबित हुई है। 

‘ड्रीम गर्ल 2’ से ज्यादा कर ली  ‘कुशी’ ने कमाई

जबकि ‘ड्रीम गर्ल 2’ की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने केवल 10 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी। वहीं दूसरे दिन 14.02 करोड़।  ‘ड्रीम गर्ल 2’ के ये दोनों ही आकड़े ‘कुशी’ से कम हैं, जिसको देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की  ‘ड्रीम गर्ल 2’ को जल्द ही ‘कुशी’ कमाई के मामले में पीछे छोड़ने वाली है।वहीं अपनी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस विडियो को शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने कैप्शन में लिखा है- आपने 5 साल तक मुझे मेरी चीज करने के लिए मेरे साथ धैर्य से इंतजार किया और हमने कर दिखाया। मेरे फोन में हजारों संदेश के साथ मिली खुशी के साथ मैं सुबह उठा हूं। मैं इस खुशी के इमोशन को नहीं रोक सकता। लव यू ऑल।’

बॉक्स ऑफिस पर चल रहा इन फिल्मों का जादू

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर कुशी से पहले ड्रीम गर्ल 2, गदर 2, ओएमजी 2 और जेलर का राज देखने को मिल रहा है, जो एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। वहीं अगले हफ्ते शाहरुख खान की जवान भी सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, जिसका असर ‘कुशी’ और बॉक्स ऑफिस पर चल रही अन्य फिल्मों पर पड़ सकता है।

 

Vivek Oberoi Birthday: प्रियंका अल्वा को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे विवेक ओबेरॉय, शादी से पहले रखी थी यह शर्त

ट्विंकल खन्ना की इस कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं अक्षय कुमार, पोस्ट शेयर कर बांधे पत्नी की तारीफों के पुल

 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version