Ram Charan and Upasana Baby Klin Kaara first glimpse
नई दिल्लीः राम चरण और उपासना साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी है। इस साल दोनों ने अपनी पहली बेटी क्लिन कारा का स्वागत किया था। वहीं अब रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने टस्कनी में कोनिडेला-कामिनेनी परिवार की वेकेशन की एक झलक दिखाकर अपने फैंस को खुश कर दिया है। यह तस्वीर अब खूब वायरल हो रही है।
छिपाने के बाद भी दिख गया चेहरा
उपासना और राम ने क्लिन कारा को गोद में लिए हुए बड़े खुशहाल परिवार की एक तस्वीर शेयर करके तहलका मचा दिया है। लेकिन उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ बेटी क्लिन का चेहरा छुपाया हुआ है। हालांकि यह तस्वीर पहली नजर में सामान्य लगती है, लेकिन गौर से देखने पर इसमें पहले कभी न देखी गई बच्ची नजर आती है। साथ ही गौर से देखने पर आप पाएंगे कि पानी के प्रतिबिंब में उसका चेहरा हल्का सा दिखाई दे रहा है, जिससे पावर कपल के पहले जन्मे बच्चे की पहली झलक दिख रही थी।
Ram Charan and Upasana Baby Klin Kaara
क्या लिखा कैप्शन
पोस्ट के लिए उपासना ने कैप्शन में लिखा है, “टस्कनी में कोनिडेला कामिनेनी की छुट्टी! एक फ्रेम में सभी दिल” फैंस ने कमेंट में यह बताया कि वे पूरी तरह आश्चर्यचकित रह गए हैं। एक ने लिखा, “क्या आप सभी ने पानी के प्रतिबिंब में उस प्यारे बच्चे को देखा?” और एक अन्य ने लिखा, “मैम, हमने पानी में बच्चे के चेहरे की एक झलक देखी!”
इस ग्लैमरस फैमिली वेकेशन के बीच राम चरण हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। उन्होंने स्कार्फ के साथ एक आर्मी ग्रीन शर्ट पहनी हुई है। वहीं उपासना उनके बाजू में पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
देश के इस फेमस एक्टर के संग न्यूजीलैंड में हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान ड्रोन के ब्लेड से हुए घायल