shah rukh khan, dunki new posters, taapsee pannu, vicky kaushal- India TV Hindi

Image Source : X
शाहरुख खान ने शेयर किया डंकी का पोस्टर

शाहरुख खान ‘जवान’ की जबरदस्त सफलता मिलने के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज को लेकर छाए हुए हैं। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ में बोमन ईरानी, विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी होंगे। शाहरुख खान की ‘डंकी’ से स्टार कास्ट का नया पोस्टर शेयर कर दिया गया है, जिसे देख आपकी एक्साइटमेंट फिल्म देखने के लिए और बढ़ जाएगी। इसके मेकर्स ने ‘डंकी’ ड्रॉप 1 रिलीज किया था, जिससे दर्शकों को फिल्म की एक झलक दिखाई गई थी। शाहरुख खान ने ‘डंकी’ से दो पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 

शाहरुख खान ने शेयर किया डंकी पोस्टर

शाहरुख खान ने फिल्म के दो नए शानदार पोस्टर शानदार शेयर किए हैं, जिसमें शाहरुख खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में विक्की कौशल और तापसी पन्नू समेत फिल्म के अन्य स्टार कास्ट भी नजर आ रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए शाहरुख ने एक दिलचस्प नोट भी लिखा। किंग खान ने पोस्टर शेयर करते हुए जो अनोखा कैप्शन लिखा वो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। दोनों पोस्टर में स्टार कास्ट का अलग-अलग लुक दिखाई दे रहा है। शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हम बिल्कुल उसी तरह दिख रहे हैं जैसे राजू सर ने अपने उल्लू के पठ्ठों को इमेजिन किया था। इस बारे में बहुत कुछ शेयर करना अभी बाकी है।’ 

यहां देखें DUNKI POSTERS:

डंकी की स्टार कास्ट का लुक

‘जवान’ एक्टर ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘डंकी’ के दो नए पोस्टर पोस्ट किए। पहले वाले में शाहरुख खान धूप का चश्मा पहने हुए और एक दिलचस्प अवतार में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में विक्की कौशल और तापसी पन्नू को भी देखा जा सकता है और ‘डंकी’ के नए पोस्टर में उनका लुक देखने लायक है। दूसरे पोस्टर में किंग खान और तापसी पन्नू को एक रेगिस्तान में दिखाया गया है और उनके चेहरे पर हैरान-परेशान भाव भी दिखाया गया है। 

शाहरुख खान की डंकी के बारे में 

‘डंकी’ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की एक साथ पहली फिल्म है। ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। कलाकारों में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन इरानी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है और यह इस साल 21 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें-

क्या आपने देखी हैं तब्बू की ये फिल्में, आज भी फैंस करते हैं उनके किरदार की तारीफ

फेक वीडियो बनाकर उर्फी जावेद ने लोगों को किया गुमराह, दर्ज हुई FIR

बंगाली फिल्म निर्माता गौतम हलदार का हुआ निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version