BK Hariprasad, BK Hariprasad News, Yashpal Suvarna- India TV Hindi

Image Source : FILE
कांग्रेस एमएलसी बीके हरिप्रसाद।

बेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक यशपाल सुवर्णा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस MLC बी.के. हरिप्रसाद ‘राष्ट्र-विरोधी’ हैं, और वह ‘हिंदू’ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अगर कोई हाशिये पर धकेल दिया गया है तो वह हरिप्रसाद हैं। इससे पहले हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के धर्म पर सवाल उठाया था। सुवर्णा ने कहा, ‘उन्हें दरकिनार कर दिया गया है और उनके पास राम मंदिर पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। यह आह्वान केवल रामभक्तों और देशभक्तों के लिए किया गया है।’ 

‘भक्तों की रक्षा भगवान करेंगे’

सुवर्णा ने कहा, ‘राष्ट्र विरोधियों को राम मंदिर नहीं जाना चाहिए। हरिप्रसाद देशद्रोही हैं, उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। गोधरा जैसी घटना के लिए कांग्रेस की भारत विरोधी मानसिकता भी जिम्मेदार है। हरिप्रसाद ने पाकिस्तानी मानसिकता के साथ बयान जारी किया था। भक्तों की रक्षा भगवान राम, हनुमान और लक्ष्मण करेंगे। हमें पुलिस या सेना की जरूरत नहीं है।’ इससे पहले कांग्रेस MLC बी.के. हरिप्रसाद ने कहा था कि कर्नाटक में गोधरा जैसी घटना दोहराए जाने की आशंका है और उन्होंने राज्य सरकार से आने वाले दिनों में अयोध्या की यात्रा करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया था।

‘गोधरा जैसी घटना हो सकती है’

हरिप्रसाद ने कहा था, ‘कर्नाटक में गोधरा जैसी घटना हो सकती है। कर्नाटक सरकार को अयोध्या जा रहे लोगों को सुरक्षा देनी चाहिए। सूबे में गोधरा जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है। सुरक्षा कड़ी की जानी चाहिए। हम यहां गोधरा जैसी घटना नहीं देखना चाहते।’ उन्होंने कहा था कि कि राम मंदिर का उद्घाटन अब कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक हो गया है और अगर यह एक धार्मिक आयोजन होता तो हम सभी इसमें शामिल होते। उन्होंने परोक्ष रूप से PM मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘अभी तक हमें विश्‍वगुरु और गृह मंत्री अमित शाह का धर्म नहीं पता है।’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version