Smartphone Tips
Smartphone Tips: स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। भारत में हर 4 में से 3 मोबाइल यूजर्स के पास स्मार्टफोन पहुंच गया है। जल्द ही, इसकी संख्यां और तेजी से बढ़ने वाली है। स्मार्टफोन का यूज हम केवल कॉल करने के लिए ही नहीं करते हैं। बल्कि स्मार्टफोन आजकल हमारे लिए ऑनलाइन पेमेंट करने से लेकर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने और एंटरटेनमेंट का भी साधन बन गया है। कभी न कभी तो आपके दोस्त या फैमिली में से किसी मेंबर ने कॉल करने या फिर कुछ गूगल करने के लिए आपसे आपका फोन जरूर मांगा होगा और आपने उन्हें फोन दिया भी होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने आपके फोन में कौन-कौन से ऐप ओपन किए और कितने देर तक उसे यूज किया है?
अगर, आप यह जानना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे डायल करते ही आपके स्मार्टफोन की पूरी हिस्ट्री निकल जाएगी। इस सीक्रेट कोड का डायल करते ही आप यह जान सकेंगे कि आपने जिसे फोन दिया था उसने कौन-कौन से ऐप ओपन किए थे और कितनी देर तक उसे यूज किया था।
डायल करें यह सीक्रेट कोड
- इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के फोन ऐप यानी डायल पैड को ओपन करना होगा।
- फिर आपको एक सीक्रेट USSD कोड *#*#4636#*#* डायल करना होगा।
Smartphone tips
- ऐसा करते ही एक विंडो ओपन होगा, जिसमें तीन ऑप्शन- Phone Information, Usage Statistics और Wi-Fi Information मिलेंगे।
Smartphone tips
- इनमें से आप Usage Statistics पर टैप करके अपने फोन की हिस्ट्री जान सकेंगे।
Smartphone tips
- इस पेज पर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट में तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें Sort by last time used पर टैप करें।
Smartphone tips
- अगले पेज पर आपको ऐप्स और उसके इस्तेमाल करने का समय और कितनी देर के लिए इस्तेमाल किया गया, ये सभी जानकारी मिल जाएगी।
इस तरह से आप अपने फोन के हर ऐप्स के इस्तेमाल की पूरी जानकारी ले सकेंगे।