RCB Team- India TV Hindi

Image Source : PTI
RCB Team

Indian Test Squad: भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है और इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट स्क्वाड का ऐलान दिया गया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। खास बात ये रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल यश दयाल को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उन्हें चांस नहीं मिला था। 

यश दयाल ने अभी तक टीम इंडिया नहीं किया डेब्यू

यश दयाल के अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल ना होने से आरसीबी की टीम को फायदा हो गया है। क्योंकि यश दयाल अब 31 अक्टूबर तक टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। वह इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएंगे और डेब्यू नहीं कर पाएंगे और इसी वजह से अनकैप्ड प्लेयर ही रहेंगे। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर तक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपनी है।  

अनकैप्ड प्लेयर के तौर हो सकते हैं रिटेन

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबकि फ्रेंचाइजियों को अनकैप्ड प्लेयर रिटेन करने पर 4 करोड़ रुपये देने होंगे। वहीं कैप्ड प्लेयर को रिटेन करने पर कम से कम 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह से यश दयाल को आरसीबी की टीम अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन कर सकती है और उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपये ही खर्च करने होंगे। अगर वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लेते तो वह कैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन होते और आरसीबी को ज्यादा पैसे देने पड़ते। 

IPL 2024 में किया दमदार प्रदर्शन

आरसीबी की टीम ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद आईपीएल 2024 में उन्होंने आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को कई मुकाबले जिताए।  आईपीएल 2024 में 14 पारियों में 15 विकेट हासिल किए। आरसीबी से पहले वह गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने KKR के खिलाफ मैच में उन्होंने रिंकू सिंह के खिलाफ एक ओवर में 30 रन लुटा दिए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन वापसी की और दमदार गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे। यश दयाल ने 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 78 विकेट अपने नाम किए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Rohit Sharma: रोहित शर्मा से रख दी ऐसी डिमांड, जवाब देकर बोले-पागल हो गया क्या? देखें Video

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान, T20 वर्ल्ड कप विनर सहित इतने प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version