
काजू कैसे उगाएं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थोड़ी सी जगह में आसानी से काजू के पेड़ को उगाया जा सकता है। सही देखभाल से आप घर पर ही काजू उगा सकते हैं। सबसे पहले आपको किसी भी नर्सरी से काजू के बीज को खरीद लेना है। ध्यान रहे कि बीज ताजा और अंकुरित होना चाहिए। आइए काजू के पेड़ को उगाने के पूरे प्रोसेस के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
ऐसे तैयार करें मिट्टी?
काजू के पेड़ को उगाने के लिए आपको रेतीली मिट्टी की जरूरत पड़ेगी। मिट्टी में लगभग 10 सेंटीमीटर तक की गहराई रखिए। काजू के एक से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए आपको उन्हें कम से कम 30 फीट की दूरी पर लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि आपको काजू के बीज को छूते समय दस्ताने जरूर पहनने चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजू के पेड़ को हॉट क्लाइमेट की जरूरत होती है।
देखभाल करने का सही तरीका
काजू के पेड़ को ऐसी जगह पर उगाएं, जहां पर हर रोज 5-6 घंटे की धूप पड़ती हो। शुरुआत में आपको काजू के पेड़ में एक हफ्ते में एक बार पानी देना चाहिए। गर्मियों के मौसम में आपको इस पेड़ को हफ्ते भर में एक बार पानी देना है लेकिन सर्दियों में आप कम पानी दे सकते हैं। इसके अलावा आप नाइट्रोजन, जिंक और फॉस्फोरस वाली खाद यूज कर सकते हैं। काजू का पेड़ सीधा रहे, इसके लिए आप स्टिक की मदद ले सकते हैं।
सेहत के लिए वरदान काजू
इस ड्राई फ्रूट में मौजूद तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। काजू का सेवन करके थकान-कमजोरी को दूर कर एनर्जी लेवल्स को बूस्ट किया जा सकता है। हड्डियों और हार्ट हेल्थ की मजबूती के लिए भी काजू फायदेमंद साबित हो सकता है। ब्रेन हेल्थ के लिए भी काजू का सेवन करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से इस ड्राई फ्रूट को कंज्यूम करना बेहद जरूरी है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।